SmackDown Live में WWE चैंपियनशिप को लेकर भविष्य की योजनाएं

रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच लड़ाई के पेबैक पर ऑर्टन के हाउस ऑफ हॉरर्स मैच जीतने के साथ ही ख़त्म होने की पूरी संभावना है। जबकि अधिकतर लोग यह मान रहे हैं कि पेबैक के बाद ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा या एजे स्टाइल के साथ WWE चैंपियनशिप की लड़ाई में शामिल हो जाएंगे, रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर अनुमान लगा रहे हैं कि बैरन कॉर्बिन शायद वो हो सकते हैं जिन्हें पेबैक के बाद के सीजन में इस लड़ाई में शामिल किया जाएगा, ऐसा इसलिए क्योंकि नाकामुरा को अभी पूरी तरह से तैयार नहीं माना जा रहा है और स्टाइल्स यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को लेकर केविन ओवेंस के साथ उलझेंगे। रैसलमेनिया 33 में रैंडी ऑर्टन ने द ईटर ऑफ़ वर्ल्ड्स, ब्रे वायट को WWE चैंपियनशिप के मुकाबले में हराकर उनसे टाइटल छीन लिया था। दोनों के बीच एक रीमैच, "हाउस ऑफ़ हॉरर्स" मुकाबले के रूप में WWE पेबैक 2017 में बुक हो चुका है। जबकि यह अभी पूरी तरह से साफ़ नहीं हुआ है कि इसका मतलब क्या है, मैच में भारी ड्रामेबाजी के होने की उम्मीद है, जिसमें डरावने दृश्य और स्पेशल इफ़ेक्ट का शामिल होना तो लगभग निश्चित है। WWE सुपरस्टार शेक-अप के एक हिस्से के रूप में ब्रे वायट को रॉ के ड्रॉफ्ट में लिया गया था और ऑर्टन को अब मई में होने वाले स्मैकडाउन लाइव के अगले पे पर व्यू के लिए एक नए मुकाबले और प्रतिद्वंदी की जरूरत होगी। एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा इस समय इस ब्लू शो के रोस्टर पर दो सबसे बड़े फुल टाइम स्टार हैं। WWE चैंपियनशिप को बरक़रार रखते हुए ऑर्टन का ब्रे वायट को हराकर इस लड़ाई को जीत लेना कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी क्योंकि हारे हुए चैंपियन मुश्किल से ही अपना रीमैच जीत पाते हैं और रॉ पर वायट की नई भूमिका का मतलब है कि वो शायद ही स्मैकडाउन लाइव के टॉप टाइटल को अपने साथ लेकर आएं। आश्चर्य तो इस बात का है कि डेव मेल्ट्ज़र "लोन वुल्फ" बैरन कॉर्बिन को वाइपर के खिलाफ चैंपियनशिप मुकाबले के अगले दावेदार के रूप में देख रहे हैं। कॉर्बिन अभी भी एक कम अनुभवी प्रोफेशनल रैसलर हैं और अगर हम डॉल्फ ज़िगलर के साथ 2016 में शुरू हुई उनकी कभी खत्म न होने वाली निराशाजनक कहानी को छोड़ दें तो डीन एम्ब्रोज़ के साथ हालिया मुकाबला उनका मेन रोस्टर पर पहला बड़ा सिंगल मुकाबला था। स्मैकडाउन पर सैमी जेन, एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा जैसे अनुभवी और लोकप्रिय रैसलरों की भी मौजूदगी के साथ टाइटल मुकाबले के लिए कॉर्बिन दूर की ही पसंद हैं। हालांकि WWE साफ़ तौर पर कॉर्बिन के लिए बड़ी उम्मीदें रखता है और जबकि इस साल उसके WWE चैंपियनशिप जीतने की संभावनाएं लगभग न के ही बराबर हैं, बेल्ट के लिए मुकाबले में उतरना का अनुभव ही उनके लिए बहुमूल्य होगा। ऑर्टन WWE पेबैक में पूर्व चैंपियन ब्रे वायट के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप बचा लेंगे और हाउस ऑफ हॉरर्स मैच के खत्म होने के साथ ही उनकी आपसी प्रतिद्वंदिता का चैप्टर भी बंद हो जायेगा। ठीक इसी समय ऑर्टन का अगला चैलेंजर भी सामने आ जायेगा और एजे स्टाइल्स की WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस को चुनौती देने और साथ ही नाकामुरा के उसी समय ही मेन रोस्टर पर पहुंचने की संभावना के साथ ही कॉर्बिन खुद को अचानक ही टाइटल के सामने पाएंगे। हालांकि यह हास्यास्पद लगता है कि बैरन कोर्बिन को किसी भी तरीके से प्रो रैसलिंग के सन्दर्भ में स्टाइल्स, नाकामुरा, जेन और अन्य अनुभवी रैसलरों से "अधिक तैयार" माना जा सकता है लेकिन रैसलमेनिया के बाद का सीजन परंपरागत रूप से वह समय होता है, जब WWE नयी चीजों को आज़माने की कोशिश करता है और युवा स्टार को बढ़ावा देता है। कॉर्बिन ने पिछले एक साल से भी अधिक के समय के दौरान स्मैकडाउन लाइव पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है और ऑर्टन के साथ एक संभावित मुकाबला उन्हें अगले स्तर पर ले जा सकता है।

लेखक - हेराल्ड मथ, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications