पूर्व WWE दिग्गज ने The Bloodline जॉइन करने की इच्छा की जाहिर, Roman Reigns के फैक्शन को मिलेगा नया मेंबर?

सोलो सिकोआ, जिमी उसो, रोमन रेंस और पॉल हेमन
सोलो सिकोआ, जिमी उसो, रोमन रेंस और पॉल हेमन

The Bloodline: WWE में द ब्लडलाइन (The Bloodline) के दुश्मनों को छोड़ दिया जाए तो हर कोई रोमन रेंस (Roman Reigns) के इस फैक्शन का हिस्सा बनना चाहता है। द ब्लडलाइन मेंबर जिमी उसो (Jimmy Uso) की वाइफ नेओमी (Naomi) अब WWE का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनकी पुरानी दोस्त समर रे (Summer Rae) ने अब द ब्लडलाइन जॉइन करने की इच्छा जाहिर कर दी है।

Honestly, I wish I was an Uso.@TheTrinity_Fatu what can you do for me sis?

बता दें, नेओमी ने इंस्टाग्राम के जरिए साफ कर दिया है कि वो अब WWE में वापसी नहीं करना चाहती हैं। समर रे ने इस हफ्ते SmackDown का ओपनिंग सैगमेंट देखा था और उन्होंने कहा कि काश वो उसो होती। यही नहीं, समर रे ने नेओमी से मदद की भी मांग कर दी है। समर रे ने अपने ट्वीट में लिखा-

"ईमानदारी से कहूं तो मेरी इच्छा यह है कि काश मैं उसो होती। नेओमी तुम मेरी क्या मदद कर सकती हो?"

बता दें, समर रे मौजूदा समय में WWE का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें अक्टूबर 2017 में ही कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था।

WWE का Backlash 2023 में द ब्लडलाइन को लेकर क्या प्लान है?

Thoughts on the #SmackDown opening segment?#WWE https://t.co/OhnfSYmH9E

WWE SmackDown में इस हफ्ते द ब्लडलाइन ने सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस पर हमला कर दिया था। इसके बाद मैट रिडल ने वहां आकर सैमी & केविन की मदद की थी। बता दें, मैट रिडल ने वहां आने के बाद सोलो सिकोआ को टारगेट किया था। इसके बाद SmackDown के मेन इवेंट में मैट रिडल vs सोलो सिकोआ का मैच हुआ था और सोलो यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे।

अब 28 अप्रैल को होने जा रहे SmackDown के एपिसोड के लिए द उसोज़ vs केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप रीमैच का ऐलान कर दिया गया है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि Backlash 2023 में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की जाएगी। इसके बजाए इस इवेंट में द उसोज & सोलो सिकोआ vs केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन & मैट रिडल के सिक्स-मैन टैग टीम मैच होने की संभावना ज्यादा लग रही है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment