WWE ने समरस्लैम की तैयारी तेज कर रखी है और इसी सिलसिले में कंपनी ने कई बड़े मैच बड़े मैचों को बुक किया है, जिसमें से सबसे मुक्य मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। इस मैच में ब्रॉक लैसनर अपने यूनिवर्सल टाइटल को रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। पिछली बार की समरस्लैम 20 अगस्त ब्रुकलिन में हुई थी। इस बार 19 अगस्त लेकिन भारत में 20 अगस्त को देखी जाएगी। WWE समरस्लैम को ध्यान में रखकर हम आपके लिए इस इवेंट से जुड़ी तमाम जानकारियां, खास बातें और वीडियो हाइलाइट्स लाते रहेंगे। जिसमें बड़े मैचों, उनके मजेदार और नतीजों पर नजर होगी। आज हम साल 2004 के समरस्लैम पीपीवी के बारे में बात करेंगे। 2004 का समरस्लैम टोरोंटो के एयर कनाडा सेंटर में हुआ था और रैंडी ऑर्टन ने शो में इतिहास रचा था। इसमें कुल 9 मैच हुए, जिसमें 3 टाइटल मैच थे। इन टाइटल मैचों में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, WWE और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। शो के मेन इवेंट में क्रिस बैन्वा ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड किया, जिसके दौरान रैंडी ऑर्टन ने सबसे बड़ा इतिहास रचा । इसके अलावा जॉन सीना ने भी अपने करियर का सबसे बड़ा मैच लड़ा। समरस्लैम 2004 में हुए मैचों की पूरी लिस्ट: रॉब वैन डैम ने रैने डुप्री को सिंगल्स मैच में हराया। द डड्ली बॉयज ने 6 मैन टैग टीम मैच में रे मिस्टीरियो, बिली किडमैन और पॉल लंदन को मात दी। केन ने मैट हार्डी को एक अनोखे मैच में हराया। जॉन सीना ने बुकर टी को बेस्ट ऑफ़ 5 सीरीज के पहले मैच में हराया। ऐज ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में बतिस्ता और क्रिस जैरिको को हराया। कर्ट एंगल ने सबमिशन के जरिए एडी गुरेरो को सबमिशन के जरिए हराया। ट्रिपल एच ने युगेन को हराया। जॉन ब्रैडशॉ ने द अंडरटेकर को डिसक्वालिफिकेशन से हराया। रैंडी ऑर्टन ने क्रिस बैन्वा को हराकर वो सबसे युवा चैंपियन बने।