समरस्लैम को WWE के बिग 4 पीपीवी (रैसलमेनिया, रॉयल रम्बल, सर्वाइवर सीरीज़, समरस्लैम) में गिना जाता है। कुछ ही दिनों बाद समरस्लैम फैंस के सामने होगा। अभी तक समरस्लैम के लिए WWE ने कई चैंपियनशिप और नॉन चैंपियनशिप मैचों का एलान कर दिया है। WWE समरस्लैम को ध्यान में रखकर हम आपके लिए इस इवेंट से जुड़ी तमाम जानकारियां, खास बातें और वीडियो हाइलाइट्स लाते रहेंगे। जिसमें बड़े मैचों, उनके मजेदार और नतीजों पर नजर होगी। 2009 के समरस्लैम के बारे में बात करेंगे। 2009 के समरस्लैम में कुल मिलाकर 9 मैच हुए थे। शो का पहला मैच डीवाज़ के बीच बैटल रॉयल मैच था, जिसमें बैथ फीनिक्स ने बाजी मारी। वहीं मेन इवेंट में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जैफ हार्डी और सीएम पंक के बीच TLC मैच हुआ था। मैच खत्म होने के बाद द अंडरटेकर ने वापसी की और सीएम पंक को चोकस्लैम देकर शो का अंत किया।
2009 के समरस्लैम पीपीवी के सभी मैचों के परिणाम आप नीचे देख सकते हैं:
-बैथ फीनिक्स ने कैली कैली और ईव टोरेस को एलिमिनेट कर 15 डीवाज़ बैटल रॉयल जीता। इस मैच में चावो गुरेरो स्पेशल गेस्ट रैफरी की भूमिका अदा कर रहे थे। -WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में रे मिस्टीरियो ने डॉल्फ जिगलर के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव किया। -MVP ने सिंगल्स मैच में जैक स्वैगर के खिलाफ जीत हासिल की। -यूनिफाइड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए क्रिस जैरिको और बिग शो की टीम ने शैड गैस्पर्ड और JTG को हराया। -केन और द ग्रेट खली के बीच हुए मैच को केन ने अपने नाम किया। -D Generation X के ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने कोडी रोड्स और टैड डी बियासी को टैग टीम मैच में शिकस्त दी। -ECW चैंपियनशिप के लिए क्रिश्चियन ने विलियम रीगल को हराया। -WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच हुआ। रैंडी अपना टाइटल बचाने में कामयाब रहे। -WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए TLC मैच में सीएम पंक ने जैफ हार्डी को हराया।