WWE के इस शानदार पे-पर-व्यू के वो क्षण जिसपर शायद आपने ध्यान न दिया हो
Advertisement
समरस्लैम के रूप में WWE का एक बेहतरीन पे-पर-व्यू हो चुका है। इस पे-पर-व्यू में लेसनर-ऑर्टन, सीना-स्टाइल्स और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के डेब्यू को हाइप दिया गया था। मेन इवेंट में लेसनर ने ऑर्टन की जमकर धुनाई की और फिन बैलर ने यूनिवर्सल टाइटल जीत लिया। इसके अलावा डीन एम्ब्रोज ने डॉल्फ जिगलर को हराकर अपना WWE चैंपियनशिप अपने पास बरक़रार रखा। एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना को हराया और आज सीना काफी उदास दिखे।
अब आइये नज़र डालते हैं समरस्लैम के कुछ ऐसे लम्हों पर जिसपर शायद आपने ध्यान न दिया हो: # बोच या फिर स्टोरीलाइन
साशा बैंक्स ने कुछ हफ्ते पहले शार्लेट से उनका विमेंस टाइटल छीन लिया था लेकिन समरस्लैम में शार्लेट ने एक बार अपना टाइटल साशा से हासिल कर लिया।
WWE के विमेंस डिवीज़न में आप NXT से मेन रोस्टर में तो आ सकते हैं लेकिन मेन रोस्टर के बाद आपके जाने के लिए आगे कोई जगह नहीं होती। शार्लेट और साशा बैंक्स फ़िलहाल मेन रोस्टर की प्रमुख सुपरस्टार हैं और NXT से बेली के आने के बाद यहाँ मुकाबला और बढ़ सकता है।
वैसे समरस्लैम में इन दोनों के बीच मैच कुछ अजीबोगरीब हुआ। शार्लेट ने साशा बैंक्स को टॉप टर्नबकल दिया और उसमें गड़बड़ी हो गई। ऐसा देख कर लगा कि ये एक बोच था। हालाँकि WWE के मुताबिक ऐसा लगा कि ये स्टोरीलाइन का हिस्सा था। अंत में मैच शार्लेट ने जीता लेकिन मैच में कई गड़बड़ियाँ देखने को मिली।