WWE Summerslam: 5 लम्हें जो शायद आपने मिस कर दिए

129_SS_08212016jg_0563--d85f293867881e8ff5b4eb85b406802f

समरस्लैम के रूप में WWE का एक बेहतरीन पे-पर-व्यू हो चुका है। इस पे-पर-व्यू में लेसनर-ऑर्टन, सीना-स्टाइल्स और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के डेब्यू को हाइप दिया गया था। मेन इवेंट में लेसनर ने ऑर्टन की जमकर धुनाई की और फिन बैलर ने यूनिवर्सल टाइटल जीत लिया। इसके अलावा डीन एम्ब्रोज ने डॉल्फ जिगलर को हराकर अपना WWE चैंपियनशिप अपने पास बरक़रार रखा। एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना को हराया और आज सीना काफी उदास दिखे। अब आइये नज़र डालते हैं समरस्लैम के कुछ ऐसे लम्हों पर जिसपर शायद आपने ध्यान न दिया हो: # बोच या फिर स्टोरीलाइन साशा बैंक्स ने कुछ हफ्ते पहले शार्लेट से उनका विमेंस टाइटल छीन लिया था लेकिन समरस्लैम में शार्लेट ने एक बार अपना टाइटल साशा से हासिल कर लिया। WWE के विमेंस डिवीज़न में आप NXT से मेन रोस्टर में तो आ सकते हैं लेकिन मेन रोस्टर के बाद आपके जाने के लिए आगे कोई जगह नहीं होती। शार्लेट और साशा बैंक्स फ़िलहाल मेन रोस्टर की प्रमुख सुपरस्टार हैं और NXT से बेली के आने के बाद यहाँ मुकाबला और बढ़ सकता है। वैसे समरस्लैम में इन दोनों के बीच मैच कुछ अजीबोगरीब हुआ। शार्लेट ने साशा बैंक्स को टॉप टर्नबकल दिया और उसमें गड़बड़ी हो गई। ऐसा देख कर लगा कि ये एक बोच था। हालाँकि WWE के मुताबिक ऐसा लगा कि ये स्टोरीलाइन का हिस्सा था। अंत में मैच शार्लेट ने जीता लेकिन मैच में कई गड़बड़ियाँ देखने को मिली। # स्मैकडाउन महिला टैग टीम मैच 318_SS_08212016ej_3282--fcebe06a2df6ef14db4affbf0c7936f2 पहले ये मैच प्री-शो में होने वाला था लेकिन फिर इसे मेन कार्ड में जगह मिल गई। इस मैच में इवा मारी हिस्सा नहीं ले पाईं क्योंकि उन्हें 30 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। यहाँ तक कि तीन हफ्ते से उनका स्मैकडाउन में किसी न किसी वजह से डेब्यू नहीं हो पा रहा था। हालाँकि इस मैच में WWE की शानदार हील रह चुकीं निक्की बैला की वापसी हुई और ब्रूकलिन के फैन्स ने उनक जबरदस्त स्वागत किया। निक्की की वापसी से उनकी टीम की जीत हुई और यहाँ उन्होंने अपने नए फिनिशर 'रैक अटैक' का इस्तेमाल किया। मैच के बाद रेफरी ने निक्की को ऐसे विजेता घोषित किया मानो उन्होंने अकेले मैच जीता हो, इसके बाद उनकी पार्टनर एलेक्सा ब्लिस ने आकर रेफरी को हटाया और फिर साथ में जीत का जश्न मनाया। # क्लब और फिन बैलर sneak_ridealong105_thumb--87c58756290f3a5edc555ee9b3619f15 समरस्लैम में इतने मैच थे कि बैकस्टेज की चीज़ों पर लोगों का उतना ध्यान नहीं गया। लेकिन एक ऐसा लम्हा था जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। समरस्लैम में एजे स्टाइल्स अपने क्लब के साथियों, ल्युक गैलोस और कार्ल एंडरसन से मिले। हालाँकि इस मेल-मिलाप में एक और अच्छी चीज़ ये हुई कि फिन बैलर भी इस दौरान वहां से गुज़रे। हालाँकि उन्होंने अपने बेबीफेस इमेज को कोई नुकसान नहीं होने दिया और क्लब के अपने पुराने साथियों से हाथ नहीं मिलाया। वैसे इन लोगों को साथ में देखना ही फैन्स के लिए काफी था और आगे के स्टोरीलाइन में WWE इस चीज़ का इस्तेमाल कर सकती है। बाद में समरस्लैम में फिन बैलर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया। # सेमी ज़ायन और नेविल 031_SS_08212016dg_0606--a5c0d2a9cca5d8e4ced41c7afad70a3d समरस्लैम के मेन कार्ड में सेमी ज़ायन को शामिल नहीं किया गया था और प्री-शो में नेविल के साथ उन्होंने टैग टीम मैच में हिस्सा लिया। इस टीम के विरुद्ध डड्ली बॉयज मैच लड़ रहे थे। हालाँकि ज़ायन के चिर-प्रतिद्वंदी केविन ओवन्स को मेन कार्ड में जगह मिली थी और उन्होंने क्रिस जेरिको के साथ मिलकर एंजो और बिग कैस को हराया। वैसे नेविल के साथ मिलकर सेमी ने ये मैच जीत लिया। WWE आगे से शायद सेमी ज़ायन को और बढ़िया बुकिंग में शामिल करे। भले ही समरस्लैम के मेन कार्ड में सेमी को मौका न मिला ही लेकिन अंत में जीत, जीत होती है और सेमी इससे काफी खुश होंगे। # शेमस 1-0 से आगे 083_SS_08212016jg_0275--5d5a15cb80722ca5486f67380474c96c इस मैच को भी मेन कार्ड में जगह नहीं मिली और ये भी प्री-शो का ही हिस्सा रहा। मिक फोली ने पिछले हफ्ते की रॉ में सिजेरो और शेमस के बीच सात मैचों की सीरीज की घोषणा की थी और समरस्लैम में इसकी शुरुआत हुई। शेमस ने सिजेरो को हराकर 1-0 की बढ़त ले ली है। वैसे तो ये मैच उतना हाईलाइट नहीं हुआ लेकिन दोनों सुपरस्टार ने काफी बढ़िया रेसलिंग का नज़ारा पेश किया। सिजेरो ने मैच जीतने की काफी कोशिश की लेकिन अंत में शेमस ने ब्रोग किक से जीत हासिल कर ली।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now