Ad
समरस्लैम में इतने मैच थे कि बैकस्टेज की चीज़ों पर लोगों का उतना ध्यान नहीं गया। लेकिन एक ऐसा लम्हा था जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। समरस्लैम में एजे स्टाइल्स अपने क्लब के साथियों, ल्युक गैलोस और कार्ल एंडरसन से मिले। हालाँकि इस मेल-मिलाप में एक और अच्छी चीज़ ये हुई कि फिन बैलर भी इस दौरान वहां से गुज़रे। हालाँकि उन्होंने अपने बेबीफेस इमेज को कोई नुकसान नहीं होने दिया और क्लब के अपने पुराने साथियों से हाथ नहीं मिलाया। वैसे इन लोगों को साथ में देखना ही फैन्स के लिए काफी था और आगे के स्टोरीलाइन में WWE इस चीज़ का इस्तेमाल कर सकती है। बाद में समरस्लैम में फिन बैलर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया।
Edited by Staff Editor