Ad
समरस्लैम के मेन कार्ड में सेमी ज़ायन को शामिल नहीं किया गया था और प्री-शो में नेविल के साथ उन्होंने टैग टीम मैच में हिस्सा लिया। इस टीम के विरुद्ध डड्ली बॉयज मैच लड़ रहे थे। हालाँकि ज़ायन के चिर-प्रतिद्वंदी केविन ओवन्स को मेन कार्ड में जगह मिली थी और उन्होंने क्रिस जेरिको के साथ मिलकर एंजो और बिग कैस को हराया। वैसे नेविल के साथ मिलकर सेमी ने ये मैच जीत लिया। WWE आगे से शायद सेमी ज़ायन को और बढ़िया बुकिंग में शामिल करे। भले ही समरस्लैम के मेन कार्ड में सेमी को मौका न मिला ही लेकिन अंत में जीत, जीत होती है और सेमी इससे काफी खुश होंगे।
Edited by Staff Editor