Ad
इस मैच को भी मेन कार्ड में जगह नहीं मिली और ये भी प्री-शो का ही हिस्सा रहा। मिक फोली ने पिछले हफ्ते की रॉ में सिजेरो और शेमस के बीच सात मैचों की सीरीज की घोषणा की थी और समरस्लैम में इसकी शुरुआत हुई। शेमस ने सिजेरो को हराकर 1-0 की बढ़त ले ली है। वैसे तो ये मैच उतना हाईलाइट नहीं हुआ लेकिन दोनों सुपरस्टार ने काफी बढ़िया रेसलिंग का नज़ारा पेश किया। सिजेरो ने मैच जीतने की काफी कोशिश की लेकिन अंत में शेमस ने ब्रोग किक से जीत हासिल कर ली।
Edited by Staff Editor