WWE ने अपनी वेबसाइट और बाकी सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी की समरस्लैम पीपीवी इस साल ब्रुकलिन में होगा WWE ने 2015 में इस बात का ऐलान किया था कि समरस्लैम लगातार तीन साल बार्कलेज सेंटर में ही होगा और यह ऐलान उसी की पुष्टि के लिए किया गया था। यह सातवाँ मौका होगा जब समरस्लेम न्यू यॉर्क में होगा और इसके साथ ही लगातार तीसरे साल यह इवेंट ब्रुकलिन में होगा। समरस्लैम WWE के चार बड़े इवेंट (रैसलमेनिया, रॉयल रंबल और सर्वाइवर सीरीज) में से एक है। WWE ने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान किया कि ब्रुकलिन बार्कलेज सेंटर इस साल भी समरस्लैम को होस्ट करेगा। WWE समरस्लैम के पिछले दो संस्करण के इंतज़ामों से काफी खुश था, इसी वजह से उन्होंने इस साल भी आयोजन का सारा जिम्मा ब्रुकलिन को दिया। इवेंट की टिकट बिकनी शुरू हो गई है और फैंस इसे टिकटमास्टर से खरीद सकते हैं। फैंस के लिए सबसे अच्छी सीट रिंग से सेकंड रॉ है, जिसकी कीमत 1800$ है। जिन फैंस का बजट ज्यादा नहीं है, उनके लिए सबसे सस्ती टिकट 230 बक्स $ है। जैसे ही रैसलमेनिया खत्म होगा और समर नजदीक आएगा, समरस्लैम का बिल्ड अप शुरू हो जाएगा। रैसलमेनिया से लेकर समरस्लैम में अभी काफी इवेंट होने बाकी है। इस बीच रॉ के 3 पीपीवी, तो रॉ के 2 पीपीवी होंगे।