जब रोमन रेंस ने खुद को यूनिवर्सल चैंपियन के लिए नम्बर 1 कन्टेंडर बताया था तब ऐसा लग रहा रहा था कि वो ब्रॉक लैसनर या समोआ जो में से किसी एक का सिंगल मैच में सामना करेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होने जा रहा। ऐसा कई बार होता आया है जब किसी चीज की समय से पहले ही घोषणा कर दी जाती है लेकिन अंत में परिणाम कुछ अलग आता है, इससे लोग हैरान होते हैं और खुद को ज्यादा एंटरटेन होता हुआ महसूस करते हैं। WWE की क्रिएटिव टीम ने भी जरूर ऐसा ही महसूस किया होगा कि यह शायद सबसे अच्छा और एकमात्र तरीका है, बहुत ही स्पष्ट निष्कर्ष निकालने का - एक फैटल 4 वे मैच। नंबर 1 कंटेन्डर के लिए समोआ और रोमन रेंस के बीच अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ पर मुकाबला होना है लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन भी इसके बैकग्राउंड में आ गए हैं और वे निश्चित रूप से वो अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। स्ट्रोमैन पहले से ही ब्रॉक लेस्नर के साथ मुकाबला करना चाहते थे और इसलिए उनके दो प्रतिद्वंदियों में से एक पहले से ही उनके पास था। केवल एक रैसलर जो छूट रहा था वो समोआ जो थे लेकिन क्या आपको लगता है कि WWE वास्तव में इस बात की ज्यादा चिंता करेगा कि "वह भी एक विरोधी हैं और वे दोनों ही मैच जीतना चाहते हैं" या फिर इसके बराबर का कोई आसान समीकरण बनाया जायेगा। कुछ कारणों से, WWE रैसलमेनिया 34 के लिए फिर से ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस का ही मुकाबला तैयार करता दिखाई दे रहा है जिससे यह भी साबित कर रहा है कि पिछले कुछ सालों से उन्होंने कोई सबक नहीं सीखा है। दो साल पहले भी फैंस ने लैसनर के खिलाफ रेंस को चीयर नहीं किया था और इन दोनों के बीच मुकाबले को बिलकुल भी पसंद नहीं किया था और इसी वजह से सैथ रॉलिन्स को टाइटल जितवाया गया ताकि रैसलमेनिया 31 पूरी तरह से ही फैंस की नाराजगी पर ही न ख़त्म हो। अगले ही साल रेंस ने ट्रिपल एच को मेन इवेंट में हराया था और रैसलमेनिया दर्शकों की नाराजगी पर ही ख़त्म हुआ था। उसके बाद उन्होंने अंडरटेकर को हराया, और रैसलमेनिया 33 को तो फैंस ने बुरी तरह ख़ारिज कर दिया क्योंकि ज्यादातर लोग इस बात पर सहमत थे कि फ़ीनाम को थैंक यू कहना इससे ज्यादा जरूरी था। रैसलमेनिया 34 को भी दर्शकों की ऐसी ही नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है अगर रेंस बनाम लैसनर का मुकाबला दोबारा देखने को मिला लेकिन अपनी जिद्द के लिए WWE के इसी रास्ते पर दोबारा चलने की पूरी पूरी संभावना है जो निश्चित तौर से लम्बे समय में बहुत सी समस्याओं का कारण बनेगा। हम इस बारे में चर्चा कर सकते हैं कि कैसे यूनिवर्सल चैंपियनशिप रॉ ब्रांड के साथ साथ खुद टाइटल को भी नुक्सान पहुंचा रही है लेकिन यह साफ़ है कि इससे WWE को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें वास्तव में इस साल की शुरुआत में हुए गोल्डबर्ग और लैसनर वाले प्लान को दोबारा नहीं दोहराना चाहिए। हम इस बारे में भी बात कर सकते हैं कि इन तीन प्रतिद्वंदियों को एक ही मैच में कैसे लाया जाये जिससे यूनिवर्सल चैंपियन के आगे बढ़ने के साथ साथ भविष्य में इनमें से किसी भी चैलेंजर के साथ उनका मुकाबला होने पर यह महसूस न हो कि इनसे वे पहले भी मुकाबला नहीं किया है। अगर आप सरर्वाइवर सीरीज में स्ट्रोमैन बनाम लैसनर मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं तो क्या होगा अगर ये दोनों पहले ही समरस्लैम में मुकाबला कर लेते हैं या फिर आप उसमे अगर रेंस बनाम लैसनर का मुकाबला देखने की उम्मीद लगाए हैं और उस समय तक ये दोनों पहले ही दो बार आपस में मुकाबला कर चुके हों। और हां, यह फैटल 4 वे मैच ही होना चाहिए क्योकि जिस तरह से चीजें बाहर आ रही हैं और समीकरण बन रहे हैं, यह अकेला ऐसा तरीका है जिससे WWE सारे बॉक्स चेक कर सकता है। समोआ जो ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में लैसनर से मुकाबले को लेकर बहुत पॉजिटिव हैं जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता और समरस्लैम के लिए वे उनका कोई दूसरा वैकल्पिक प्रतिद्वंदी नहीं खड़ा कर सकते। रोमन रेंस पहले से ही टाइटल पर अपना दावा कर चुके हैं और इसी तरह इस इवेंट के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन भी काफी प्रदर्शन कर चुके हैं और उनके सामने भी कोई दूसरा विरोधी नहीं है। यह सब सस्पेंस स्ट्रोमैन के मैच में दखल देने के साथ ही ख़त्म होगा और इसके तुरंत बाद ही या अगले हफ्ते, एक फैटल 4वे मैच की घोषणा कर दी जाएगी। और तब, फैटल 4 वे मैच के साथ, इस बात के बहुत सारे ऑप्शन खुल जायेंगे कि इस मैच के अंत और परिणाम को उसे फायदा पहुंचाने के लिए कैसे बुक किया जाये जिस किसी को भी WWE सबसे ज्यादा स्ट्रांग दिखाना चाहता है। इसे एक उदहारण से ऐसे समझा जा सकता है कि रेंस, जो या स्ट्रोमैन को स्पीयर मार दें और इसका फायदा लैसनर उठा ले जाएं। रेंस के लिए एक और बात यह हो सकती है कि वो लैसनर के खिलाफ टाइटल शॉट पाने की कोशिश करें। यह यह तभी काम करता जब वो एक बेबीफेस होते और भीड़ वास्तव में उनके लिए ही चीयर करती, लेकिन उनको पहले भी ऐसी स्थिति में बुक करने के बाद भी बूज कम नहीं हुए थे इसलिए क्यों नहीं इस प्लान को अब ख़ारिज कर देना चाहिए। तो आखिर ऐसा होता ही क्यों है ? ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्रांड के स्प्लिट होने से चार बड़े पे पर व्यू आपस में ओवरलोड हो गए और WWE के पास मैचों को मल्टी मैन फाइट बनाने के अलावा कार्ड पर मौजूद सभी लोगों को आजमाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है और राइटर्स भी इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं खोज पा रहे हैं। पेपर पर ये मैच बहुत अच्छे लगते हैं। ये चारों इस कंपनी के शारीरिक रूप से सबसे स्ट्रांग खतरे हैं और इसीलिए यह बहुत ही रोमांचक सेगमेंट बन सकता है। हालांकि जिस तरीके से WWE इस स्टोरी को बना रहा है और जैसे वो चीजों को भविष्य में लेकर चलते हैं, इससे एक बेहतरीन दौर बन सकता है और क्योंकि कंपनी ने इस साल बेहद कम कामयाबी के साथ बहुत सी गलतियां की हैं इसलिए अब यह उम्मीद की जा सकती है कि इसने सबक लेते हुए अगले 9 महीने इतना निराश करने वाले नहीं होंगे।