समरस्लैम पीपीवी खत्म हो चुका है। इस पीपीवी में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले सिंगल्स मैच में चैंपियनशिप के लिए भिड़ंत हुई । हालांकि कुछ चैंपियनशिप में टाइटल को बदला गया लेकिन कुछ का नतीजा नहीं निकला। सबसे ज्यादा मजा फैंस को रॉ विमेंस चैंपियनशिप और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप मैच में आया। कुल 7 चैंपियनशिप मैच हुए , जिसमें 2 किक ऑफ था। चलिए नजर डालते हैं कि चैंपियनशिप मुकाबलों के परिणामों पर-
क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच (किक ऑफ)
क्रूजरवेट चैंपियन सेड्रिक एलेक्जेंडर ने ड्रू गुलैक को हराकर अपने खिताब को डिफेंड किया। ये मैच समरस्लैम के किक ऑफ में हुआ था। क्राउड द्वारा इसे काफी अच्छा सपोर्ट मिला।
रॉ टैग टीम चैंपियनशिप (किक ऑफ)
किक ऑफ में खिताब के लिए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बी टीम ने द रिवाइवल का सामना किया। बौ-डैलास और कर्टिस एक्सल ने अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए द रिवाइवल को हराया।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर का मैच हुआ। इस मैच में रोमांच की कहीं भी कमी देखने को नहीं मिली। डीन एम्ब्रोज ने सैथ रॉलिंस की मदद की और यहीं कारण है कि आज सैथ ने फिर से अपने खिताब को हासिल कर लिया। मैच के दौरान डीन ने ड्रू मैकइंटायर को रिंग के बाहर डीडीटी मारी और सैथ ने मौका पाकर जिगलर को सुपरकिक मारी और उसके बाद कर्ब स्टॉम्प मारकर मैच जीता।
यूएस चैंपियनशिप मैच
यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और जैफ हार्डी के बीच एक बार फिर से जंग देखने को मिली। जैफ और नाकामुरा एक दूसरे की नकल करते हुए नजर आए। जैफ को एक बार फिर से शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और नाकामुरा ने टाइटल रिटेन किया।
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच
ब्लू ब्रांड के टैग टीम चैंपियन ब्लजिन ब्रदर्स ने अपने खिताब को द न्यू जे खिलाफ लड़ा। मैच काफी अच्छा चल रहा था कि ब्लजिन ब्रदर्स ने द न्यू डे पर हथौड़े से अटैक कर दिया। । रैफरी ने मैच डिस्क्वालिफाई कर दिया। इसी के साथ ये मैच न्यू डे ने जीत लिया लेकिन चैंपियन ब्लजिन ब्रदर्स ही रहे।
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच
स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन कार्मेला को टाइटल डिफेंड शार्लेट और बेकी लिंच के खिलाफ करना था। तीनों सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया शार्लेट और बैकी लिंच धमाकेदार रही लेकिन अंत में शार्लेट ने इस मैच को जीतकर एक बार फिर से स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल पर कब्जा किया। मैच के बाद बैकी लिंच ने शार्लेट पर अटैक किया।
रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच
एलेक्सा ब्लिस और रोंडा राउजी के मैच का इंताजर काफी समय से था और ये पल फैंस को समरस्लैम में देखने को मिला। समरस्लैम में रोंडा राउजी ने ब्लिस को हराकर रॉ की विमेंस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। ये पहला मौका था जब रोंडा चैंपियन बनीं हैं। ये रोंडा राउजी की अबतक की सबसे बड़ी जीत है।
WWE चैंपियनशिप मैच
ये मैच एजे स्टाइल्स और उनके पुराने दुश्मन समोआ जो के बीच हुआ। स्टाइल्स ने 250 दिनों ये ज्यादा तक टाइटल को अपने पास रखा है। समरस्लैम में जबरदस्त मैच दोनों का देखने को मिला। समोआ जो ने स्टाइल्स के परिवार के बारे में कहकर एजे को गुस्सा दिला दिया। एजे ने स्पीयर मारकर समोआ जो को गिरा दिया और इसके बाद चेयर से बुरी तरह पीट दिया है। रैफरी ने मैच डिस्क्वालिफाई कर दिया। एजे इसके बाद अपनी पत्नी और बच्चे के पास गए। जो उनके पीछे पीछे गुस्से में बैकस्टेज चले गए। टाइटल अब भी स्टाइल्स के पास है।
WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की कहानी का अंत आखिरीकार हो गया है। जीत के लिए रोमन रेंस ने स्पीयर और सुपरमैन पंच का हथियार बनाया। हालांकि मैच के दौरान स्ट्रोमैन रिंग के पास खड़े थे। मैच में लैसनर ने रेंस क तीन सुपलैक्स लगातार मारे । लैसनर ने रोमन को कंधे में उठा लिया था लेकिन रोमन ने उन्हें नीचे गिरा दिया और जैसे ही रेंस स्पीयर मारने गए तो लैसनर हट गए। रोमन रेंस सीधे स्ट्रोमैन पर गिर गए। इसके बाद लैसनर ने एफ 5 स्ट्रोमैन को मार दिया फिर चेयर से उन्हें मारा। लैसनर ने कॉन्ट्रैक्ट ने उठाकर फेंक दिया है। लैसनर इसके बाद चेयर लेकर रोमन रेंस को मारने रिंग में गए लेकिन रोमन ने स्पीयर मारकर ये मैच जीत लिया। वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। इसी के साथ लैसनर का लगातार जीत का सिलसिला खत्म हो गया।