रॉ टैग टीम चैंपियनशिप (किक ऑफ)
Ad
किक ऑफ में खिताब के लिए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बी टीम ने द रिवाइवल का सामना किया। बौ-डैलास और कर्टिस एक्सल ने अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए द रिवाइवल को हराया।
Edited by Staff Editor
किक ऑफ में खिताब के लिए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बी टीम ने द रिवाइवल का सामना किया। बौ-डैलास और कर्टिस एक्सल ने अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए द रिवाइवल को हराया।
WWE को पिछले 25 सालों से फोलो कर रहा हूं। ब्रेट हार्ट हो या फिर ऑस्टिन इन सभी की फाइट को करीब से देखा है। ट्रिपल एच और द रॉक को स्टार बनते हुए देखा, अंडरटेकर की स्ट्रीक को टूटते हुए भी देखा है। रेसलिंग में कई रेसलर्स आए लेकिन मेरे पंसदीदा शॉन माइकल्स, अंडरटेकर, द रॉक, रोमन रेंस , जॉन सीना ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग हैं।
Know MoreYour perspective matters!
Start the conversation