WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच
Ad
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की कहानी का अंत आखिरीकार हो गया है। जीत के लिए रोमन रेंस ने स्पीयर और सुपरमैन पंच का हथियार बनाया। हालांकि मैच के दौरान स्ट्रोमैन रिंग के पास खड़े थे। मैच में लैसनर ने रेंस क तीन सुपलैक्स लगातार मारे । लैसनर ने रोमन को कंधे में उठा लिया था लेकिन रोमन ने उन्हें नीचे गिरा दिया और जैसे ही रेंस स्पीयर मारने गए तो लैसनर हट गए। रोमन रेंस सीधे स्ट्रोमैन पर गिर गए। इसके बाद लैसनर ने एफ 5 स्ट्रोमैन को मार दिया फिर चेयर से उन्हें मारा। लैसनर ने कॉन्ट्रैक्ट ने उठाकर फेंक दिया है। लैसनर इसके बाद चेयर लेकर रोमन रेंस को मारने रिंग में गए लेकिन रोमन ने स्पीयर मारकर ये मैच जीत लिया। वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। इसी के साथ लैसनर का लगातार जीत का सिलसिला खत्म हो गया।
Edited by Staff Editor