समरस्लैम को अब बस दो हफ्ते बांकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर आई है कि ये शो सात घंटे का होगा। यानि की ये सबसे बड़ा इवेंट होगा। फैंस और सुपरस्टार्स इसके लिए पूरी तरह कमर कस चुके हैं। WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट समरस्लैम हैं। ये साल का सबसे बड़ा शो होगा। रैसलमेनिया भी सात घंटे के लगभग रहा था। रॉयल रंबल और सर्वाइवर सीरीज भी काफी लंबा इस साल का रहा था। इनसे ज्यादा अब समरस्लैम का शो होने वाला हैं। दो घंटे का लगभग किकऑफ शो होगा। पांच घंटे का मेन शो होगा। समरस्लैम के मैच कार्ड को देखते हुए भी लग रहा है कि ये शो लंबा होगा। WWE ने शो को पूरा भर दिया है। रिंगसाइड न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार समरस्लैम 7 बजे से शुरू होगा। ये मिडनाइट तक शो चलेगा। 4 घंटे का ये शो होगा। और इससे पहले दो घंटे को किकऑफ होगा। कुल मिलाकर 7 घंटे का ये शो चलेगा। अभी तक नौ मैचों का एलान ऑफिशियल तौर पर हो चुका हैं। समरस्लैम 19 अगस्त को होगा। सभी की नजरें इस इवेंट पर होती है। अभी कई मैचों का एलान हो चुका है और कई मैचों का बिल्डअप हो चुका हैं। रॉ और स्मैकडाउन के दो एपिसोड अभी बचे हुए है। ऐसे में उम्मीद है कि मैच कार्ड में कई और धमाकेदार मैच जुड़़ेंगे। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर पर सभी की नजरें रहेंगी। इसके अलावा केविन ओवंस और स्ट्रोमैन पर भी सभी की नजरें रहेंगी। क्योंकि मनी इऩ द बैंक के लिए ये मैच होगा। स्ट्रोमैन के पास नया यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका भी होगा। कई चैंपियनशिप मुकाबले इस समरस्लैम में और भी होंगे। समोआ जो और एजे स्टाइल्स पर भी नजरें रहेंगी। अभी दो एपिसोड बचे है तो जॉन सीना और अंडरटेकर के मैच का एलान भी हो सकता हैं।