समरस्लैम पीपीवी से पहले मंडे नाइट रॉ का एपिसोड फैंस को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया और उसकी व्यूअरशिप को थोड़ा नुकासन पहुंचा है। पिछले हफ्ते रॉ को 7,000 मिलियन व्यूअर्स मिले थे जबकि इस बार की संख्या 3.233 रही। रॉ के पहले घंटे में डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस ने सिजेरो और शेमस पर अटैक किया। वहीं साशा बैंक्स और नाया जैक्स का विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंटर मैच देखने को मिला। दूसरे घंटे में क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच हुआ जिसमें नेविल को हराकर अकिरा टोजावा नए चैंपियन बने। वहीं फिन बैलर और ब्रे वायट के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। तीसरे और आखिरी घंटे में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो और ब्रॉक लैसनर का धमाकेदार एनकाउंटर देखने को मिला। पहले घंटे- 3.419 मिलियन दूसरे घंटे- 3.293 मिलियन तीसरे घंटे- 2.988 मिलियन हालांकि पिछले हफ्ते के मुताबिक पहले घंटे के को 156.000 का फायदा हुआ है, लेकिन पूरे एपिसोड को देखा जाए तो कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा। दूसरे घंटे भी कुछ 126.000 व्यूअर्स के मुताबिक रहा लेकिन तीसरे घंटे को देखा जाए तो काफी नुकसान पहुंचा है, जिसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के सभी कंटेंडर शामिल थे। वैसे देखा जाए तो WWE के शो की रेटिंग्स हमेशा से पे-पर-व्यू के बाद थोड़ी गिरती थी लेकिन इस बार रॉ ने सभी को हैरान कर दिया। वहीं रॉ को पीपीवी के बाद अपनी रेंटिंग्स सुधारनी होगी जिससे वो पीपीवी समरस्लैम के बाद भी फैंस का दिल जीत सके।