इस हफ्ते रॉ में द बी टीम ने डिलीटर्स ऑफ वर्ल्डस और द रिवाइवल के खिलाफ अपनी टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। द बी टीम ने रिवायलव को पिन करके जीत हासिल की। माइकल को ने इसके बाद एनाउंसमेंट किया कि द रिवाइवल ने द बी टीम को वन ऑन वन मैच के लिए चैलेंज किया हैं।
द रिवाइवल को पिछले कुछ समय से पुश दिया जा रहा है। पिछले कई टाइम से द रिवाइवल मैच की मांग भी कर रहे थे। तो इस बार समरस्लैम के बड़े स्टेेज पर उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का अच्छा मौका अब मिल गया है। एक्सट्रीम रूल्स के बाद लगातार द बी टीम टैग टीम चैंपियन हैं। मैट हार्डी और ब्रे वायट ने रीमैच भी लड़ा लेकिन उनकी हार हो गई। तब से द रिवाइवल भी इस चैंपियनशिप लिस्ट में शामिल हो गई। 19 अगस्त को समरस्लैम पीपीवी का आयोजन होगा। मैच कार्ड में कई बड़े मैच पहले से शामिल हो चुके हैं। अब ज्यादा समय समरस्लैम को नहीं बचा है। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच पर सभी की नजरें रहेंगी। इसके अलावा रोंडा राउजी और एलेक्सा ब्लिस, एजे स्टाइल्स और समोआ जो, केविन ओवंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस और जिगलर के मैच पर भी नजरें रहेंगी। फैंस अब समरस्लैम का इंतजार कर रहे है।