रोमन रेंस की WWE में इस समय क्या हैसियत है ये सब जानते हैं। खुद विंस मैकमैहन भी रोमन रेंस का हमेशा समर्थन करते हुए उन्हें पुश देते है। विंस मैकमैहन चाहते है कि रोमन रेंस अगले कुछ सालों तक कंपनी का मेन किरदार निभाएं और उनका नाम हो जाए। कई लोगों ने ये सोचा था कि रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। और फिर वो कंपनी के टॉप पर रहेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लैसनर ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया था। केजसाइट शीट्स ने अब अपनी रिपोर्ट में ये कहा है कि समरस्लैम में रोमन रेंस का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लैसनर के साथ होगा। पिछले कुछ महीनों से देखा जाए तो रोमन रेंस और लैसनर की फ्यूड काफी बोरिंग हो चुकी है। लैसनर अभी टीवी में नजर भी नहीं आ रहे है। यूनिवर्सल टाइटल कभी कभी ऐसा लगता है कि खत्म हो चुका है। फैंस को ये बिल्कुल पसंद नहीं आता है। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में स्टील केज मैच में लैसनर और रोमन रेंस का मैच हुआ था। यहां लैसनर ने जीत हासिल की थी। तब से लेकर अभी तक लैसनर नजर नहीं आए है। इस रविवार को हुए एक्सट्रीम रूल्स में बॉबी लैश्ले ने रोमन रेंस को हरा दिया था। वो भी अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप की दौड़ में शामिल हो गए है। इस हफ्ते रॉ में दो ट्रिपल थ्रैट मैच हुए। रोमन रेंस और लैश्ले ने दोनों में जीत हासिल की। अब इन दोनों के बीच अगले हफ्ते फिर मैच होगा और जो भी जीतेगा वो समरस्लैम में लैसनर को चुनौती पेश करेगा। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि रोमन रेंस अब लैश्ले को अगले हफ्ते हरा देंग और वो समरस्लैम में लैसनर का सामना करेंगे। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि समरस्लैम में रोमन रेंस की जीत होगी और वो यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। इससे पहले रैसलमेनिया 34 और ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रोमन रेंस हार चुके है। दोनोें टाइम फैंस ने सोचा था कि रोमन रेंस की जीत होगी लेकिन हुआ कुछ उल्टा। 19 अगस्त को समरस्लैम का आयोजन होगा। इसके लिए तैयारी अभी से शुरू हो गई है।