WWE ने एक एतिहासिक घोषणा करते हुए बताया की अब सबको एक नई बैल्ट दिखाई देगी जिसका नाम WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप होगा। ये लड़ाई समरस्लैम का मेन इवैंट होगा। सैथ रॉलिन्स का नाम पहले ही इस मेन इवैंट के लिए तय हो गया था, लेकिन रोमन रेन्स और फ़िन बैलर के बीच होने वाले मेन इवैंट में विजेता सीधे समरस्लैम के मेन इवैंट लड़ेगा। इस लड़ाई में फ़िन की जीत हुई, और किसी को यकीन ही नहीं हुआ की एक समय कभी ना हारने वाले रोमन के इतने जल्दी बुरे दिन कैसे आए। लोगों को ये भी समझ नहीं आ रहा है की अब रेन्स की भूमिका क्या होगी। खैर रेन्स का जो भी हो लेकिन समरस्लैम के मेन इवैंट में सैथ का सामना फ़िन से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। कुछ लोग कह रहे थे की ये रैसलमेनिया का मेन इवैंट था, लेकिन WWE ने समरस्लैम को इस बड़ी लड़ाई के लिए चुना है। रेन्स के विषय में हम यही बोलना चाहेंगे की WWE ने निश्चित ही रेन्स के लिए कुछ सोचा होगा, तभी उन्हे इस बड़ी रेस से बाहर किया गया है, या ये भी हो सकता है की रेन्स का करियर अब नीचे जा रहा है। कंपनी में जॉन सीना बनना भी इतना आसान नहीं होता है।