WWE में जिस पल का इंतजार था वो समरस्लैम में देखने को मिल गया है। रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया और इतिहास रचा। लैसनर ने अपनी दुश्मनी को इसी के साथ खत्म किया और WWE क्राउड के सामने खुद को साबित किया। रोमन रेंस की जीत काफी अहम है क्योंकि वो पिछले 3 सालों से लैसनर को हराना चाहते थे और समरस्लैम की रात उन्होंने ताबूत की आखिरी कील को ठोंक दिया। लैसनर WWE में ऐसे रैसलर हैं जिनको हराना काफी मुश्किल होता है। कई दिग्गजों ने ब्रॉक को रिंग में मात देने की कोशिश की लेकिन नतीजा सिर्फ लैसनर की जीत का सामने आता है। स्ट्रोमैन, केन , समोआ जो , एजे स्टाइल्स जैसे बड़े सुपरस्टार ने लैसनर को चैलेंज किया लेकिन जीत हासिल करने में कोई कामयाब नहीं हुआ। रोमन रेंस ने समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को हरा दिया और अब वो WWE के 8वें सुपरस्टार बन गए हैं जो लैसनर पर जीत दर्ज कर चुके हैं। रेंस से पहले कर्ट एंगल, एडी गुरेरो, गोल्डबर्ग, बिग शो, ट्रिपल एच, अंडरटेकर और जॉन सीना लैसनर को रिंग में ढेर कर चुके हैं। रोमन रेंस अब लैसनर को हराने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
ब्रॉक लैसनर को हराकर रोमन रेंस अब यूनिवर्सल चैंपियन बन गए हैं। पिछले दो सालों से वो इस खिताब के लिए मेहनत कर रहे थे और समरस्लैम 2018 में रेंस का इंतजार खत्म हुआ। रेंस के लिए जीत काफी बड़ी है क्योंकि इस जीत के बाद फैंस उन्हें बू करना शायद बंद करदे। अब देखना होगा कि रॉ में किस सुपरस्टार के खिलाफ रोमन रेंस की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जाता है और लैसनर का क्या होता है।