समरस्लैम WWE के टॉप-4 पीपीवी में से एक है और इसका इतिहास 30 साल पुराना है। साल 2015 के बाद से ही समरस्लैम का आयोजन न्यू यॉर्क के बार्कलेज़ सैंटर में हो रहा है। रिपोर्ट सामने आई है कि WWE अगले साल समरस्लैम का आयोजन न्यू यॉर्क की बजाय किसी और शहर में करा सकती है। WWE न्यू यॉर्क के अलावा दूसरे शहरों पर विचार कर रही है। Wrestlevotes ने ट्विटर के जरिए बताया कि WWE समरस्लैम को न्यू यॉर्क से बाहर ले जाने की तैयारी कर रही है। ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया, "कुछ महीनों पहले सामने आई रिपोर्ट पर नई अपडेट आई है कि समरस्लैम आने वाले सालों में न्यू यॉर्क के बाहर हो सकता है। WWE किसी बड़े स्टेडियम में समरस्लैम करवाना चाहती है। हालांकि गर्मी में खुले स्टेडियम में इवेंट करवाना थोड़ा मुश्किल काम होगा।
न्यू यॉर्क का बार्कलेज़ सैंटर पिछले कुछ सालों से समरस्लैम का घर ही बन गया है। 2015 के बाद से 2017 तक के समरस्लैम इवेंट यहीं आयोजित किए गए हैं। इसी साल NXT टेकओवर ब्रुकलिन का भी डैब्यू बार्कलेज़ सैंटर से हुआ था। WWE ने समरस्लैम को एक ही जगह कराने के बारे में नहीं सोचा था लेकिन फिर उन्होंने बार्कलेज़ सैंटर के साथ डील की। इसका फायदा WWE को हुआ है, क्योंकि एक ही जगह पर NXT टेकओवर और समरस्लैम कराया जा सकता है। इससे पहले 2009 से लेकर 2014 तक समरस्लैम का आयोजन कैलीफॉर्निया के स्टेपल्स सैंटर में किया गया था। अब लग रहा है कि अगले साल से समरस्लैम किसी और जगह आयोजित किया जाएगा।