साल 2012 सर्वाइवर सीरीज में सैथ रॉलिंस ने रेंस और एम्ब्रोज के साथ शील्ड के नाम से डेब्यू किया था। उसके बाद जैसे कामयाबी रॉलिंस के कदम चूमने लगी। मनी इन द बैंक का खिताब जीता, वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती, यूएस चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल पर भी कब्जा किया। समरस्लैम पीपीवी का काउंटडाउन शुरु हो गया है , इस साल सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं। सैथ रॉलिंस का मैच डॉल्फ जिगलर के खिलाफ होगा। चलिए नजर डालते है रॉलिंस के अबतक के समरस्लैम के पूरे परफॉर्मेंस पर-
WWE समरस्लैम 2013
2013 के समरस्लैम में द शील्ड के सदस्य और तत्कालीन यूएस चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ ने प्री शो में रॉब वैन डैम के खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़ा। इस मैच के दौरान सैथ रॉलिंस अपने साथी रोमन रेंस के साथ रिंग साइड मौजूद थे। वैन डैम ने डीन एम्ब्रोज़ को फाइव स्टार फ्रॉग स्पलैश दिया, लेकिन तुरंत रोमन रेंस ने उन्हें स्पीयर दे दिया और इस तरह मैच में डिसक्वालीफिकेशन से रॉब वैन डैम की जीत हुई, लेकिन टाइटल रोमन रेंस की मदद से डीन के पास ही रहा। पूरे मैच के दौरान रॉलिंस सिर्फ रिंग के पास ही मौजूद रहे।
WWE समरस्लैम 2014
शील्ड को धोखा देने के बाद रॉलिंस का सामना सबसे पहले डीन एंब्रोज से समरस्लैम पीपीवी में लंबरजैक मैच में हुआ। इन दोनों पूर्व साथी के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला। हालांकि मैच में जब एंब्रोज जीत के करीब थे, तो तभी उस समय केन के दखल देने के बाद वो जीत से दूर रहे गए और उसके बाद रॉलिंस ने मौके का फायदा उठाया और इस मैच को अपने नाम किया।
WWE समरस्लैम 2015
साल 2015 में हुए समरस्लैम पीपीवी में WWE वर्ल्ड चैंपियन सैथ रॉलिंस का सामना हुआ यूएस चैंपियन जॉन सीना से और इस मैच में दांव पर थी दोनों चैंपियनशिप। एक शानदार मैच का अंत बेहद ही निराशाजनक तरीके से हुआ। मैच में एक समय सीना जीत के करीब नजर आ रहे थे, लेकिन शो के होस्ट जॉन स्टूवर्ट के दखल के कारण सीना को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच को इसलिए भी याद किया जाता है, क्योंकि इस मैच के दौरान रॉलिंस ने सीना की नाक तोड़ी थी।
WWE समरस्लैम 2016
साल 2016 में हुए ब्रंड स्पलिट के बाद WWE चैंपियनशिप के स्मैकडाउन में जाने के बाद रॉ के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लाया गया और इसके पहले विजेता के लिए समरस्लैम में मैच हुआ सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच। इस मैच में बैलर और रॉलिंस ने शानदार मैच लड़ा और इसके अंत में फिन बैलर ने रॉलिंस को मात दी और वो पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने। हालांकि पिचले साल की तरह इस साल भी इस मैच को दूसरे कारणों के कारण याद किया गया। दरअसल, मैच के दौरान रॉलिंस ने बैलर के कंधे के तोड़ दिया था।
समरस्लैम 2017
साल 2017 की समरस्लैम में सैथ रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज के साथ पुराने विवादों को भुलाकर टैग टीम बनाई थी। पिछले साल "शील्ड" भाइयों का सामना रॉ टैग टीम चैंपियन शेमस-सिजेरो के खिलाफ हुआ था। इस मैच में एक्शन और रोमांच की कम नहीं थी। इस मैच को सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने अपने शानदार प्रदर्शन से जीत लिया और नए रॉ के टैग टीम चैंपियन बन गए थे।