WWE समरस्लैम 2014
Ad
शील्ड को धोखा देने के बाद रॉलिंस का सामना सबसे पहले डीन एंब्रोज से समरस्लैम पीपीवी में लंबरजैक मैच में हुआ। इन दोनों पूर्व साथी के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला। हालांकि मैच में जब एंब्रोज जीत के करीब थे, तो तभी उस समय केन के दखल देने के बाद वो जीत से दूर रहे गए और उसके बाद रॉलिंस ने मौके का फायदा उठाया और इस मैच को अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor