प्रो रैसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया 34 को होने में कुछ महीनों का समय बाकी है। लेकिन इसको लेकर अलग-अलग तरह की अफवाहें लगातार सामने आना शुरु हो गई है। ताजा अफवाह के मुताबिक, रैसलमेनिया 34 के बाद ब्रॉक लैसनर WWE का हिस्सा नहीं होंगे और वो WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट को रीन्यू नहीं करेंगे। काफी सारे जानकारों का मानना है कि ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 34 के बाद WWE में नजर नहीं आएंगे। इसके पीछे की बड़ी वजह समरस्लैम 2018 की टिकट है। ESPN के रिपोर्टर आरश मर्काजी ने समरस्लैम की टिकट शेयर की है। इस टिकट में WWE के कई सारे सुपरस्टार्स शामिल हैं, जिनमें ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोंडा राउज़ी, एजे स्टाइल्स, समोआ जो, सैथ रॉलिंस, शिंस्के नाकामुरा, न्यू डे, उसोज़, नेओमी, शार्लेट, रैंडी ऑर्टन के नाम हैं।
The first look at a WWE SummerSlam ticket featuring Ronda Rousey. The event takes place August 19 at the Barclays Center in Brooklyn. pic.twitter.com/Um9lfmVGsI
— Arash Markazi (@ArashMarkazi) February 13, 2018
सबसे खास बात ये है कि इस टिकट से जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर की फोटो नदारद है। जिसकी वजह से जानकार मान रहे हैं कि ब्रॉक लैसनर का समरस्लैम में नजर आना बहुत ही मुश्किल है। इस बात का साफ मतलब है कि ब्रॉक लैसनर अपने कॉन्ट्रैक्ट को रैसलमेनिया 34 के बाद रीन्यू नहीं करेंगे। वहीं टिकट पर गौर किया जाए तो जॉन सीना भी कंपनी के इस बड़े इवेंट में शिरकत नहीं करेंगे।