WWE के दिग्गज शॉन माइकल्स रॉ में दस्तक देने वाले हैं। खबरों के मुताबिक माइकल्स ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन के लिए बड़ा एलान करेंगे। इस शो में ट्रिपल एच और अंडरटेकर का 6 साल बाद मैच होने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार शॉन माइकल्स इन दोनों दिग्गज के मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभा सकते हैं। ट्रिपल एच और अंडरटेकर का सामना आखिरी बार रैसलमेनिया 28 में हुआ था जिसमें शॉन माइकल्स गेस्ट रेफरी थे। इस मैच को काफी पसंद किया था जबकि ट्रिपल एच ने अब एलान कर दिया है कि वो आखिरी बार टेकर के खिलाफ लड़ने वाले हैं। 6 साल पहले टेकर और ट्रिपल एच के मैच को एंड ऑफ एरा का नाम दिया था जिसको आज भी रैसलिंग इतिहास का बेस्ट माना गया है। शॉन माइकल्स को आखिरी बार गेस्ट रेफरी की भूमिका में NXT टाइटल मैच के दौरान देखा गया था जो एडम कोल और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हुआ था। WrestlingInc.com के मुताबिक अब शॉन माइकल्स रॉ में दस्तक देकर गेस्ट रेफरी बनने का एलान कर सकते हैं। " उम्मीद है कि WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन के बड़े मैच ट्रिपल एच बनाम अंटरटेकर में गेस्ट रेफरी बन सकते हैं। वैसे ही इस हफ्ते रॉ के लिए माइकल्स को एडवर्टाइज किया गया है। " रैसलमेनिया 28 में जब ये तीनों सुपरस्टार्स एक साथ रिंग में तो किसी ऐतिहासिक पल से कम नहीं था। एक बार फिर वहीं तस्वीर फैंस को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में देखने को मिल सकती हैं। पिछली बार जब टेकर और द गेम सामने थे तो डैडमैन ने जीत दर्ज की थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में रोमन रेंस, जॉन सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन, एजे स्टाइल्स जैसे दिग्गजों का मैच होने वाला है। चलिए नजर डालते हैं ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन के मैच कार्ड पर- समोआ जो Vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप मैच) द मिज Vs डेनियल ब्रायन बडी मर्फी Vs सैंड्रिक एलेक्सजेंडर (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप) ट्रिपल एच Vs अंडरटेकर जॉन सीना और बॉली लैश्ले Vs इलायस और केविन ओवंस द शील्ड (रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज, सैथ रॉलिंस ) Vs डॉल्फ जिगलर, ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन निकी बैला-ब्री बैला और रोंडा राउजी Vs द रायट स्क्वॉड