WWE में अगर अब किसी दानव सुपरस्टार की बात की जाए तो बिना किसी देरी के सभी फैंस के मुंह पर ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम ही आएगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने करियर के दौरान कई रैसलर्स को रिंग में मारा है, रिंग को तोड़ा है, एंबुलेंस को पलटा है। स्ट्रोमैन का फिउड रोमन रेंस के साथ यादगार रहा है जबकि लैसनर पर कई बार इस सुपरस्टार ने अटैक किया है। अब WWE में स्ट्रोमैन का झगड़ा केन के खिलाफ चल रहा है। अब इंस्टाग्राम पर स्ट्रोमैन की एक तस्वीर सामने आई है जिसको देखकर फैंस भी हैरान हो जाएंगे। क्योंकि हमेशा गुस्से में दिखने वाले स्ट्रोमैन अपने आप को इस कदर बदल सकते हैं ये किसी ने सोचा नहीं होगा। I might not always be the most friendly lol but I always have time for the kids!!!! They are our future and it’s amazing how much a hello and a fist bump can go with them. #monsteramongmunchkins #inspiresomeone #TheMonsterAmongMen #BeARoleModel A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on Dec 27, 2017 at 5:29pm PST इस तस्वीर में आप देख सकते है कि स्ट्रोमैन बच्चों के साथ किस तरह बॉडी का पोज दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि "मैं ज्यादा दोस्ताना नहीं हूं लेकिन बच्चों के लिए मैं वक्त निकाल सकता हूं।ये बच्चे ही हमारा भविष्य है और ये काफी अच्छे होते हैं। " साल 2015 में स्ट्रोमैन ने WWE में वायट फैमिली का हिस्सा रहते हुए कदम रखा। जिसके बाद उन्हें रॉ में ड्राफ्ट किया और सिंगल पुश दिया। जिसके बाद स्ट्रोमैन का फिउड रोमन रेंस के साथ हुआ। जबकि ब्रॉक लैसनर को भी स्ट्रोमैन अपनी ताकत का नजारा दिखा चुके है। खैर, अब स्ट्रोमैने की स्टोरीलाउइन केन के साथ आगे बढ़ रही थी लेकिन रॉयल रंबल के लिए अब ब्रॉक लैसनर अपने यूनिवर्सल टाइटल को केन और स्ट्रोमैन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करने वाले है। रॉयल रंबल 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को होने वाली है।