क्रिकेट मैदान पर होने वाले जॉन सीना के मैच में हुआ बड़ा बदलाव

Ankit

हमने आपको कुछ दिन पहले बताया था कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड पर होने वाले WWE सुपर शो डाउन में सीना का मैच केविन ओवंस के खिलाफ होने वाला था लेकिन अब इस मैच में बदलाव कर दिया गया है। जॉन सीना अब इसे सिंग्लस की जगह टैग टीम में लड़ने वाले हैं। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल सऊदी अरब में काफी शानदार हुआ था। फैंस ने इसका जमकर मजा लिया। WWE ने भी इसमें सफलता हासिल की। अब यूनाइटेड स्टेट्स के बाहर ये बड़ा पीपीवी होने जा रहा है। WWE को इसमें भी सफलता की उम्मीद है। सुपर शो डाउन इवेंट आस्ट्रेलिया में होगा।

Ad
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता 1 लाख के करीब है। ये ग्राउंड काफी बड़ा है। अगर ये सभी टिकटें बिक जाती है तो सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे। रैसलमेनिया 32 में टेक्सस में 101,763 फैंस रहे थे इसके बाद ये रिकॉर्ड कभी नहीं टूट पाया। इस बार उम्मीद है कि ये रिकॉर्ड टूटेगा। इस हफ्ते रॉ में ट्रिपल एच ने प्रोमो किया और ऑफिशियली एलान किया कि वो ऑस्ट्रेलिया में 8 साल बाद अंडरटेकर से लड़ने को तैयार है। जबकि जॉन सीना अब दिग्गज बॉबी लैश्ले के साथ टीम बनाकर केविन ओवंस और इलायस के खिलाफ लड़ने वाले हैं। हालांकि ये बदलाव क्यों किया है इसपे कोई जानकारी नहीं आई हैं। इसके अलावा शील्ड का मैच भी होगा लेकिन उनका विरोधी तय नहीं है । डेनियल ब्रायन और द मिज के मैच को पहले से बुक किया गया है।
Ad

WWE ने साफ किया है कि अब जॉन सीना अकेले नहीं बल्कि बॉबी लैश्ले के साथ टीम बनाकर केविन ओवंस और इलायस के खिलाफ लड़ने वाले हैं। आपको बता दे कि साल 2015 में जब केविन ओवंस ने डेब्यू किया था तो जॉन सीना को ही उन्होंने पिन किया था। एलिनिमेशन चैंबर में फिर मुकाबला हुआ था। काफी लंबे समय बाद अब इन दोनों का मुकाबला यहां देखने को मिलेगा। जबकि इलायस और सीना का मैच भी WWE में देखा गया है। WWE सुपर शो डाउन 6 अक्टूबर को होगा। इसमें कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। WWE इस शो को हिट बनाने के लिए काफी तैयारी कर रहा है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications