हमने आपको कुछ दिन पहले बताया था कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड पर होने वाले WWE सुपर शो डाउन में सीना का मैच केविन ओवंस के खिलाफ होने वाला था लेकिन अब इस मैच में बदलाव कर दिया गया है। जॉन सीना अब इसे सिंग्लस की जगह टैग टीम में लड़ने वाले हैं। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल सऊदी अरब में काफी शानदार हुआ था। फैंस ने इसका जमकर मजा लिया। WWE ने भी इसमें सफलता हासिल की। अब यूनाइटेड स्टेट्स के बाहर ये बड़ा पीपीवी होने जा रहा है। WWE को इसमें भी सफलता की उम्मीद है। सुपर शो डाउन इवेंट आस्ट्रेलिया में होगा।
WWE ने साफ किया है कि अब जॉन सीना अकेले नहीं बल्कि बॉबी लैश्ले के साथ टीम बनाकर केविन ओवंस और इलायस के खिलाफ लड़ने वाले हैं। आपको बता दे कि साल 2015 में जब केविन ओवंस ने डेब्यू किया था तो जॉन सीना को ही उन्होंने पिन किया था। एलिनिमेशन चैंबर में फिर मुकाबला हुआ था। काफी लंबे समय बाद अब इन दोनों का मुकाबला यहां देखने को मिलेगा। जबकि इलायस और सीना का मैच भी WWE में देखा गया है। WWE सुपर शो डाउन 6 अक्टूबर को होगा। इसमें कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। WWE इस शो को हिट बनाने के लिए काफी तैयारी कर रहा है।