कुछ समय पहले स्टेफनी मैकमैहन ने रॉ में दस्तक देकर एलान किया था कि अगले साल 2018 जनवरी में होने वाली रॉयल रंबल में विमेंस का ऐतिहासिक रॉयल रंबल मैच होगा। ये मुकाबला WWE के इतिहास में पहली बार होने वाला है। इस मुकाबले में रॉ, स्मैकडाउन और NXT की सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगी। जबसे इस ऐतिहासिक मैच की घोषणा की है तभी से विमेंस डिवीजन में अगल माहौल देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते की रॉ में रेड ब्रांड की विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस का सैगमैंट चल रहा था कि NXT की रिकॉर्ड ब्रेकिंग चैंपियन असुका ने कदम रखा और उनपर अटैक किया और साफ किया कि वो रॉ की तरफ से रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने वाली पहली सुपरस्टार होंगी। असुका ने NXT के बाद मेन रोस्टर अपनी जगह बनाई है। लेकिन अभी तक उन्हें बड़ा मैच नहीं मिला, भले ही उन्होंने सर्वाइवर सीरीज में रॉ टीम को जीत दिलाई है लेकिन चैंपियनशिप का मैच उनके हाथों में नहीं आया। असुका ने जैसे ही रॉयल रंबल की एंट्री का एलान किया उसके बाद पूर्व डीवाज चैंपियन पेज ने ट्विटर पर आड़े हाथों लेते हुए असुका की बेइज्जती की। पेज के मुताबिक असुका ना ही रॉयल रंबल के लिए और ना ही उनके खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार हैं।
पेज ने फिलहाल WWE में वापसी कर ली है और उनके साथ सोन्या डेविल और मैंडी रोज ने भी कदम रखा है। इन तीनों की तिकड़ी का नाम एबोल्यूशन हैं। इस हफ्ते इनका मैच साशा बैंक्स, बैली और मिकी जेम्स के खिलाफ हुआ था जिसको एबोल्यूशन ने आसानी से जीत लिया। खैर, ये बात तो साफ है कि पेज रॉयल रंबल का हिस्सा होंगी लेकिन अब देखना होगा कि रॉयल रंबल से पहले सुपरस्टार असुका अपनी बेइज्जती का पेज को कैसे जवाब देती हैं।