पिछले हफ्ते रॉ में WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने इस बात का ऐलान किया था कि आने वाले हफ्ते में सुपरस्टार शेकअप होगा। Wrestlingnews.com की रिपोर्ट के अनुसार ये शेक अप दोनों ब्रैंड्स में देखने को मिलेगा।
पिछले साल WWE ने ब्रैंड स्पलिट किया था, जिसमें मौजूदा रोस्टर को दो डिवीजन में बाँट दिया गया था। सर्वाइवर सीरीज को छोड़कर दोनों ब्रैंड्स की अपनी स्टोरीलाइन और फिउड्स होते हैं, जिसे आगे बढ़ाया जाता है।
रैसलमेनिया के बाद वाली रॉ में विंस मैकमैहन ने इस बात को कहा था कि अब दोनों रोस्टर में ड्राफ्ट का समय है। इसके बाद कई सुपरस्टार्स ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और एजे स्टाइल्स ने कहा था कि वो स्मैकडाउन लाइव को छोड़कर नहीं जाने वाले।
अगले हफ्ते रॉ न्यू यॉर्क के लॉन्ग आइलेंड से लाइव आएगी और कर्ट एंगल रॉ के जनरल मैनेजर के तौर पर अपना काम जारी रखेंगे। सुपरस्टार शेक की पहली झलक सबकी इस शो में मिलेगी।
इसके अलावा स्मैकडाउन के बॉस्टन के मैसाचुसेट्स से लाइव आएगा। और रिपोर्ट के अनुसार इसी शो के साथ ड्राफ्ट खत्म भी होगा। इस ऐलान के बाद अब देखना होगा कि इस हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन में क्या होगा।
Published 07 Apr 2017, 14:46 IST