डीन एम्ब्रोज़ एक्सट्रीम रूल्स में द मिज़ के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। इस मैच में शर्त है कि अगर डीन डिसक्वालीफाई हो गए तो हो टाइटल से हाथ धो बैठेंगे। Wrestling Observer Newsletter के मुताबिक, डीन एम्ब्रोज़ इलायस सैमसन की वजह से डिसक्वालीफाई हो जाएंगे और अपना टाइटल गंवा देंगे। 15 मई, 2017 को द मिज़ और डीन एम्ब्रोज़ के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। डीन एम्ब्रोज़ मैच के दौरान द मिज़ को लो ब्लो दिया और वो डिसक्वालीफाई हो गए। इस कारण एक्सट्रीम रूल्स में शर्त जोड़ी गई है कि अगर डीन एक बार फिर डिसक्वालीफाई हो जाते हैं तो वो चैंपियनशिप हार जाएंगे। इलायस सैमसन ने 2 हफ्ते पहले डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ मैच लड़ते हुए इन रिंग डैब्यू किया था। लेकिन मैच के दौरान द मिज़ ने सैमसन पर अटैक कर दिया था। जाने माने रैसलिंग जानकार और Wrestling Observer के डेव मैल्टजर का मानना है कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के मैच के दौरान 'द ड्रिफ्टर' सैमसन दखल दे सकते हैं। द मिज़ के अटैक का बदला सैमसन लेने की पूरी कोशिश करेंगे। एक्सट्रीम रूल्स 4 जून (भारत में 5 जून) को बाल्टीमोर से होगा। ऐसा भी हो सकता है कि द मिज़ की पत्नी मरीस को रिंग के बाहर आने से रोका जा सकता है या फिर उन्हें मैच के दौरान ही बाहर भेजा जा सकता है। अगर मैच में सैमसन दखलअंदाजी करते हैं तो आगे आने वाले समय में वो डीन एम्ब्रोज के साथ फाइट में नजर आ सकते हैं। उसके बाद दोनों का मुकाबला जुलाई में होने वाले ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में हो सकता है। WWE इतिहास में ऐसा पहली बार नहीं होगा जब कोई रैसलर डिसक्वालीफिकेशन के जरिए अपना टाइटल गवाए। इससे पहले ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन भी डिसक्वालीफिकेशन के जरिए WWE टाइटल गवा चुके हैं। मौजूदा अफवाहों के आधार पर कहा जा सकता है कि अगला नंबर शायद डीन एम्ब्रोज़ का होगा।