सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। फैंस से लेकर बड़े सुपरस्टार्स भी इसके लिए तैयार हैं। सर्वाइवर सीरीज में कई बड़े मैच होंगे। लेकिन इससे पहले बड़े सुपरस्टार्स ने अपनी-अपनी सर्वाइवर सीरीज ड्रीम टीम का खुलासा किया हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी अपनी टीम का एलान किया हैं। और इसमें कई चौंकाने वाले नाम हैं। 30 साल बाद सर्वाइवर सीरीज ड्रीम टीम में कुछ चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। रिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन का कोई दोस्त नहीं है। और उन्होंने अपनी ड्रीम टीम में उन्हीं सुपरस्टार्स को शामिल किया है जिनके साथ उनकी दुश्मनी रही है। उनकी लिस्ट में पहला नाम रोमन रेंस का हैं। इस साल लगभग इन दोनों के बीच बहुत फाइट हुई हैं। ब्रॉन ने कहा कि,रोमन रेंस ऐसे सुपरस्टार है जो जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बिग शो का नाम लिया। उन्होंने बिग शो के बारेे में कहा कि, बिग शो और मैंने कई यादगार फाइट्स लड़ी हैं। तो मैं सोच सकता हूं कि हम दोनों क्या कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होने अंडरटेकर और ब्रे वायट का नाम लिया। अंडरटेकर को उन्होंने अपना मेंटर बताया तो वहीं ब्रे वायट को टीम में उत्साहपन फैलाने वाला बताया। ब्रॉन स्ट्रोमैन सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ का हिस्सा हैं। ये साल पूरा का पूरा स्ट्रोमैन के नाम रहा है। कई यादगार फाइट्स उन्होंने लड़ी। फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया हैं। फैंस हमेशा अब उऩ्हें रिंग में लड़ते हुए देखना चाहते हैं। सर्वाइवर सीरीज के बाद उनकी स्टोरीलाइन केन के साथ शुरू होगी। हालांकि इस स्टोरीलाइन के बीच पहले से बो दिए गए हैं। स्ट्रोमैन इस समय सबसे बड़े विलन हैं। उनका मुकाबला करना मुश्किल हैं। और उन्होंने अपनी टीम में भी खतरनाक सुपरस्टार शामिल किए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि रोमन रेंस उऩकी टीम में शामिल हैं।