WWE में सुपरस्टार हर वक्त फैंस को जबरदस्त स्टंट दिखाते है , रिंग में हर सुपरस्टार्स की स्किल्स भी टेस्ट होती है। कभी सुपरस्टार टॉप रोप से कुद जाते है कभी टेबल पर तो कभी रिंग से बाहर छलांग लगाते है। फैंस को लगता है कि ये सब उनके मनोरंजन के लिए हो रहा है लेकिन इस दौरान कभी-कभी उन्हें बेहद गंभीर चोट लगती है जिसका दर्द वो बर्दाश्त तक नहीं कर पाते। WWE में सबसे ज्यादा स्टंट जैफ हार्डी करते थे , लेकिन धीरे-धीरे वक्त बदलता रहा और सभी सुपरस्टार अपनी कलाबाजियां दिखाने लगे, चाहे वो दिग्गज अंडरटेकर हो या फिर पूर्व विमेंस चैंपियन लिटा सभी ने अपनी स्किल्स के जरिए फैंस के दिलों पर लंबे वक्त तक राज किया है। लेकिन जब इन्हें चोट लगती है तो उनका करियर भी खत्म हो जाता है। लिटा का करियर चोट के कारण खत्म हुआ जबकि पेज और निकी बैली जैसी सुपरस्टार अपनी चोट से आज भी परेशान है। जबकि सैथ रॉलिंस भी स्टंट के दौरान ही घायल हुए थे। वहीं पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर भी चैंपियनशिप मैच के दौरान घायल हुए जिसके बाद वो रैसलिंग से दूर है। हमने हमेशा देखा है कि सुपरस्टार अपनी जीत के लिए रिंग के ऊपर से कुद जाता है और मैच को जीतते है। लेकिन इस दौरान उन सभी सुपरस्टार्स की परफेक्ट लैंडिंग नहीं हो पाती और उन्हें जख्मी होना पड़ता है। कुछ समय पहले न्यू डे के सदस्य बिगई ने अपना मूव रिंग के एपरेन पर मारा था लेकिन उन्हें वहां काफी चोट आई थी। हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी लेकिन सुपरस्टार्स अब इन चीजों का ध्यान रखते है। सबसे ज्यादा चोट सुपरस्टार्स को सुसाइड डाइव में लगती है जब उनकी लैंडिंग ठीक से नहीं होती है जिसके कारण उन्हें चोटिल होना पड़ता है, ये चोट काफी दर्दनाक होती है , चलिए आपको दिखाते है कुछ लैंडिंग जिसको देखकर आपको भी लगेगा कि सही माईनों ये लैंडिंग काफी भयानक है।