UFC 200 में ब्रॉक लैसनर ने अपने प्रतिद्वंदी मार्क हंट को हराकर शानदार वापसी की। ये मैच एकतरफा था, जिसमें पूरी तरह से ब्रॉक लैसनर हावी नजर आए। तीन राउंड के इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने मार्क को संभलने का जरा भी मौका नहीं दिया और उन्हें चित्त कर आसान जीत हासिल की। आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर काफी लंबे समय बाद UFC में वापसी कर रहे थेे। ब्रॉक लैसनर की शानदार जीत के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। काफी सारे WWE सुपरस्टार ने ब्रॉक लैसनर की जीत पर बधाई दी। वहीं समरस्लैम में उनके प्रतिद्वंदी रैंडी ऑर्टन ने भी खास अंदाज में उन्हेंं बधाई दी। ब्रॉक लैसनर की जीत पर WWE स्टार की प्रतिक्रिया:
(मैच के बाद लैसनर की स्पीच शानदार थी)
(UFC200 जीतने पर बधाई, अब तुमसे समरस्लैम में सामना होगा)
(बधाई हो ब्रॉक लैसनर, तुम एक अच्छे एथलीट ही नहीं, बल्कि अच्छे इंसान भी हो)
(बधाई हो ब्रॉक, समरस्लैम में तुम्हारी और रैंडी की फाइट का इंतजार है)