मरीस ने इस हफ्ते हुए मंडे नाइट में इस बात का एलान किया कि वो और द मिज जल्द ही मां-बाप बनने वाले हैं। इस खबर ने बहुत से लोगों को सकते में डाला, लेकिन WWE सुपरस्टार्स ने इस कपल को शुभकामनाएं देने में देरी नहीं लगाई।
द मिज और मरीस की मुलाकात WWE में ही हुई और इन दोनों की शादी 2014 में हुई थी। उसके बाद से ही यह सबसे चर्चित कपल बना हुआ है। मिज ने मरीस के प्यार और सपोर्ट से कई फिल्में की है, तो WWE के अंदर भी उन्होंने कई चैंपियनशिप अपने नाम भी की है। अब इस कपल की जिंदगी में एक नन्हा मेहमान भी आने वाला है।
मरीस इस समय टोटल डीवास शो का हिस्सा है, तो उनका मां बनने की खबर को रिएलिटी टीवी शो में भी इस्तेमाल किया जाएगा। फैंस को अब इस कपल के बारे में और भी जानने का मौका मिलेगा।
WWE यूनिवर्स एक फैमिली की तरहा है और इस खबर के एलान के बाद सुपरस्टार्स ने इस कपल को शुभकामनाएं देने में देर नहीं की। अफवाहों की माने तो मरीस मां नहीं बनने वाली हैं और यह सिर्फ शो के लिए ही है। हालांकि इस बात की को पुष्टि नहीं है।
इस बीच शार्लेट फ्लेयर से लेकर नाया जैक्स ने सोशल मीडिया में जाकर इस कपल को मुबारकबाद दी।
CONGRATULATIONS!!!!! ? @MaryseMizanin @mikethemiz so happy for the both of you!!!! ❤️ https://t.co/eNiAEoLUmM
— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) September 12, 2017
Congrats @mikethemiz & @MaryseMizanin !!! ❤️????? so excited for you two !!! — Alexa Bliss (@AlexaBliss_WWE) September 12, 2017
Congrats @mikethemiz and @MaryseMizanin! Such exciting news!!! ??? — Nattie (@NatbyNature) September 12, 2017
Can't wait for your beautiful baby @MaryseMizanin & @mikethemiz I'm sure he/she will be drinking from a diamond crusted bottle ? #MizBaby
— Nia Jax (@NiaJaxWWE) September 12, 2017
?@Jonathan_Coyle and I could not be happier for both @mikethemiz and @MaryseMizanin on their new little addition ?? so excited for you guys! — Eva Marie (@natalieevamarie) September 12, 2017
अब देखना होगा इस एलान के बाद मरीस रेगुलर टीवी पर नजर आती है या उन्हें ऑफ टीवी रखा जाएगा। WWE इस हालात में क्या करेगी इस बात का अंदाजा किसी को नहीं है।omgosh omgosh omgosh!!! congrats @MaryseMizanin. gonna be the most stylish baby on earth
— Cathy Kelley (@catherinekelley) September 12, 2017