प्रदर्शन और वॉटिंग के अधार पर स्मैकडाउन ने अपने टॉप 10 सुपरस्टार्स की लिस्ट जारी की है। इसमें सबसे पहला स्थान WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को मिला है। जबकि दूसरे स्थान पर ब्लू ब्रांड की बेस्ट विमेंस और चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने जगह बनाई है। रॉयल रंबल के बिजेता शिंस्के नाकामुरा को तीसरा स्थान दिया गया है। वहीं अब अपने स्थान से सुपरस्टार्स काफी खुश है और प्रतिक्रिया दी है।
(विमेंस में सबसे अच्छा स्थान मिला। क्योंकि ये क्वीन के लिए सही है। एजे स्टाइल्स मैं टॉप स्पॉट पर आ रही हूं।)
(वैसे तीसरा स्थान सही है लेकिन मेरे पास कुछ नए प्लान्स भी हैं।)
(तुम मुझे कोई भी जगह दे सकते हो क्योंकि मैं हर जगह डिर्जव करती हूं।)
(मुझे नंबर वन का स्थान दिया है, मैं काफी खुश हूं क्योंकि चैंपियन को यहीं जगह मिलनी चाहिए। मेरे रास्ते में कितने लोग आए लेकिन मैं नहीं रुका। )
(काफी अच्छा लगा रहा है कि मुझे इस लिस्ट में शामिल किया है। मेरा बेस्ट नंबर 10 है और मुझे मेरा स्थान मिल गया।)