5 सुपरस्टार्स जिनको WWE के बटवारे से नुकसान होगा

charlotte_bio-900x506-1464544849-800

ब्रांड के बटवारा का हम सब बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। प्रोमोशन के लिए प्रतियोगिता का कॉन्सैप्ट और एक ही जगह दो अलग अलग रोस्टर होने से फैंस काफी उत्साहित होंगे। फैंस पुरानी चीजों से काफी ज्यादा ऊब चुके हैं। इससे मुक़ाबला करने के लिए किसी का बढ़कर आगे आना शायद समर्थकों को कुछ मज़ा दे सके जिसके लिए वो यहां तक आते हैं। लेकिन ब्रांड के बटवारे से एक सबसे बड़ी समस्या ये भी है कि बटवारे की वजह से कुछ सुपरस्टार को कम टीवी टाइम मिलेगा। ये सूची उन सुपरस्टार्स की है जो इस बटवारे की वजह से नुकसान उठाएंगे। # शार्लेट पिछले कुछ वर्षों से महिला रेस्लेर्स को WWE में लगभग लगभग दूर रखा जाता रहा है, अब उन्हें उनका मौका मिल रहा है। इन रेस्लर्स को WWE में सिर्फ एक वैध एथलीट के रूप मे रखा जा रहा है और हाल ही में महिला रैसलरों ने शो को खत्म भी किया। शार्लट जोकि महिला चैम्पियन हैं, उन्हें इस प्रभाव से फायदा हो रहा है और वो एक स्टार के रूप में उभर कर सामने आ रहीं हैं। जब ब्रांड का बटवारा होगा तब महिला चैम्पियनशिप एक बड़ा मसला होगा कि किस तरह उसे संभाला जाएगा। हो सकता है कि WWE में ये भी सीमित हो जाए कि शार्लेट दोनों शो पर नहीं हों बल्कि एक पर ही वो अपना टाइटल डिफ़ेंड कर पायें। # न्यू डे raw_1161_photo_022-new-day-1464545009-800 फ़िलहाल इस बात में कोई संदेह नहीं है कि WWE रोस्टर में न्यू डे हाल की सबसे अच्छी टैग टीम है। वो लंबे समय से अच्छे टैग टीम फाइटर्स रहे हैं और रॉ और स्मैकडाउन दोनों में फैंस को अच्छा इंटरटेन किया है। बल्कि ये कहना ग़लत नहीं होगा कि न्यू डे टीवी पर रेस्लिंग फैंस के सबसे चहेते हैं। हालांकि ब्रांड के बटवारे की मार इस टैग टीम को भी झेलनी पड़ सकती है क्योंकि जब बटवारा होगा तो मैच दो भागो में बट जाएंगे या फिर इस टीम को बिल्कुल आधे मुक़ाबले ही मिल पाएंगे जितना वो पहले किया करते थे, जिससे इनकी लोकप्रियत कम हो जाएगी। इससे इन फाइटर्स के मर्चैंडाइज़ सेल को काफी झटका लगेगा जो उन्हें काफी नुकसान भी पहुंचा सकता है। बायरन सैक्सटन brex जिस तरह WWE ब्रांड के बटवारे की चर्चा हो रही है, इसमें फाइटर्स के साथ साथ कमेंट्री टीम में भी बटवारा हो सकता है। शायद इसमें भी दो अलग-अलग टीमें नज़र आए। एक रॉ के लिए तो दूसरी स्मैकडाउन के लिए। फ़िलहाल रॉ में माइकल कोल और जेबीएल रुक सकते हैं तो वहीं मौरो रनालो और जेरी लॉंलर स्मैकडाउन में नजर आ सकते हैं। बायरन सैक्सटन जो फ़िलहाल रॉ और स्मैकडाउन दोनों पर कमेंट्री करते हैं, उन्हें दोनों में से किसी एक पर ही कमेंट्री करने का मौका मिलेगा। कोरी ग्रेव्स जिन्होंने कमेंट्री में खुद को साबित किया है रॉ या स्मैकडाउन दोनों में से किसी एक शो पर बाइरन सैक्सटन की जगह कमेंट्री करते नज़र आ सकते हैं। अगर कोरी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हो सकता है कि वो बायरन सैक्सटन की जगह लेने में कामयाब हो जाएँ। स्टेफ्नी मैकमैहन 20160502_raw_stephshaneptomo_2-d69f4c7f46f2bb6f2df941bd0fcc4d9f-1464545077-800 स्टेफ्नी मैकमैहन की अगर बात की जाये तो WWE उन्हें कंपनी का चेहरा बनाना चाहता है। विंस मैकमैहन उन्हें फ़िल्हाल एेसी पॉज़िशन मे रखना चाहते हैं कि अपने संन्यास के बाद वो स्टेफ्नी मैकमैहन को अपनी जगह पर रख सकें। जबकि स्टेफ्नी मैकमैहन WWE की हर आधिकारिक मीटिंग का हिस्सा रहेंगी, लेकिन सकता है कि बटवारे के बाद वो भी किसी एक ही ब्रांड से ही जुड़ पायें। हो सकता है कि शेन मैकमैहन दूसरे ब्रांड को चलाये पर फ़िलहाल वो भी कोंट्रैक्ट के अनुसार लंबे समय तक कंपनी से नहीं जुड़े रहेंगे। रोमन रेंस roman-reigns-wwe-1464545113-800 रोमन रेंस फ़िल्हाल तो अभी WWE के टॉप पर हैं, और कम से कम WWE के दिमाग़ में ये बात तो है। वो रोमन रेंस को कंपनी का फेस बनाना चाहते हैं खासकर तब जब उन्होंने WWE चैम्पियनशिप अपने नाम की है। शायद ब्रांड के बटवारे से उन्हें कुछ नुकसान झेलना पड़ सकता है। बटवारे के बाद उन्हें भी किसी एक ही ब्रांड के साथ ही सीमित रहना होगा, जिससे रेंस की चमक थोड़ी कम हो सकती है और उनका ‘ब्रांड’ सुपरस्टार का टैग भी हट सकता है। हो सकता है कि रेंस की जगह दूसरे ब्रांड में एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रूज जैसे फाइटर्स उनकी जगह लेलें। लेखक- रंजीथ रविंद्रन, अनुवादक- सोहेल

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications