फ़िलहाल इस बात में कोई संदेह नहीं है कि WWE रोस्टर में न्यू डे हाल की सबसे अच्छी टैग टीम है। वो लंबे समय से अच्छे टैग टीम फाइटर्स रहे हैं और रॉ और स्मैकडाउन दोनों में फैंस को अच्छा इंटरटेन किया है। बल्कि ये कहना ग़लत नहीं होगा कि न्यू डे टीवी पर रेस्लिंग फैंस के सबसे चहेते हैं। हालांकि ब्रांड के बटवारे की मार इस टैग टीम को भी झेलनी पड़ सकती है क्योंकि जब बटवारा होगा तो मैच दो भागो में बट जाएंगे या फिर इस टीम को बिल्कुल आधे मुक़ाबले ही मिल पाएंगे जितना वो पहले किया करते थे, जिससे इनकी लोकप्रियत कम हो जाएगी। इससे इन फाइटर्स के मर्चैंडाइज़ सेल को काफी झटका लगेगा जो उन्हें काफी नुकसान भी पहुंचा सकता है।
Edited by Staff Editor