जिस तरह WWE ब्रांड के बटवारे की चर्चा हो रही है, इसमें फाइटर्स के साथ साथ कमेंट्री टीम में भी बटवारा हो सकता है। शायद इसमें भी दो अलग-अलग टीमें नज़र आए। एक रॉ के लिए तो दूसरी स्मैकडाउन के लिए। फ़िलहाल रॉ में माइकल कोल और जेबीएल रुक सकते हैं तो वहीं मौरो रनालो और जेरी लॉंलर स्मैकडाउन में नजर आ सकते हैं। बायरन सैक्सटन जो फ़िलहाल रॉ और स्मैकडाउन दोनों पर कमेंट्री करते हैं, उन्हें दोनों में से किसी एक पर ही कमेंट्री करने का मौका मिलेगा। कोरी ग्रेव्स जिन्होंने कमेंट्री में खुद को साबित किया है रॉ या स्मैकडाउन दोनों में से किसी एक शो पर बाइरन सैक्सटन की जगह कमेंट्री करते नज़र आ सकते हैं। अगर कोरी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हो सकता है कि वो बायरन सैक्सटन की जगह लेने में कामयाब हो जाएँ।
Edited by Staff Editor