रोमन रेंस फ़िल्हाल तो अभी WWE के टॉप पर हैं, और कम से कम WWE के दिमाग़ में ये बात तो है। वो रोमन रेंस को कंपनी का फेस बनाना चाहते हैं खासकर तब जब उन्होंने WWE चैम्पियनशिप अपने नाम की है। शायद ब्रांड के बटवारे से उन्हें कुछ नुकसान झेलना पड़ सकता है। बटवारे के बाद उन्हें भी किसी एक ही ब्रांड के साथ ही सीमित रहना होगा, जिससे रेंस की चमक थोड़ी कम हो सकती है और उनका ‘ब्रांड’ सुपरस्टार का टैग भी हट सकता है। हो सकता है कि रेंस की जगह दूसरे ब्रांड में एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रूज जैसे फाइटर्स उनकी जगह लेलें। लेखक- रंजीथ रविंद्रन, अनुवादक- सोहेल
Edited by Staff Editor