WWE छोड़ने के बाद सुपरस्टार्स की हैरान करने वाली नौकरियाँ

WWE छोड़ने के बाद सुपरस्टार्स की हैरान करने वाली नौकरियाँ
WWE छोड़ने के बाद सुपरस्टार्स की हैरान करने वाली नौकरियाँ

#4 WWE सुपरस्टार पॉल बर्छिल एक फायरफाइटर हैं

youtube-cover

पॉल बर्छिल एक ऐसे रेसलर हैं जिनमें एक बड़ा सुपरस्टार बनने का हुनर था लेकिन इसके बावजूद उन्हें कभी वो पुश नहीं मिल पाई। वो हमेशा इस प्रयास में रहे कि वो कुछ बड़ा और बेहतर कर सकें लेकिन उन्हें कभी इस काबिल नहीं समझा गया जो काफी हैरान करने वाली बात है।

पॉल ने रिंग से दूरी बनाने के बाद एक फायरफाइटर के तौर पर काम करना शुरू किया और वो अब लोगों की सहायता करते हैं। वो एक पैरामेडिक के तौर पर काम करते हैं। जो रेसलर कभी लोगों को एंटरटेन करता था वो अब उनकी जान बचाकर उनके परिवार वालों को एंटरटेन करता है जो एक बड़ी बात है।

#3 स्टीव ब्लैकमैन

youtube-cover

स्टीव ब्लैकमैन एक ऐसे रेसलर हैं जो अपनी कद, काठी और एक्शन के लिए बेहद मशहूर थे। इनसे लड़ने की हिम्मत उस समय बेहद कम लोग ही कर पाते थे क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि ये अमूमन एक केंडो स्टिक के साथ चला करते थे। अगर कोई इनसे बैकस्टेज लड़ने का प्रयास करता था तो उसे इनके हाथों चोट का सामना करना पड़ता था।

रेसलिंग से दूरी बनाने के बाद WWE के इस पूर्व स्टार ने बेल बॉन्ड्समैन के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। इस काम के दौरान ये कानून से भाग रहे क्रिमिनल्स को कानून के हवाले करते हैं और उसकी एवज में इन्हें पैसे दिए जाते हैं। इनकी कद काठी को देखकर ये काम ठीक लगता है लेकिन इसमें काफी रिस्क भी है।

Quick Links