साल 2011 के बाद जुलाई 2016 में WWE ने ड्राफ्ट बनाया और USA नेटवर्क के स्मैकडाउन पर 19 जुलाई को इसे पहली बार दिखाया गया। खबरें है कि WWE बैकलैश पीपीवी 2018 के समय दोबारा ड्राफ्ट करने की तैयारी कर रही है। बैकलैश 2018 ड्यूल ब्रांड पीपीवी होगा जहां रॉ और स्मैकडाउन दोनों इसका हिस्सा होंगे।
ड्राफ्ट एक मजेदार प्रक्रिया है जिससे कई सुपरस्टार्स को ऊंचा मुकाम हासिल करने में फायदा हुआ है। मई के महीने में होने वाला ड्राफ्ट काफी अहम होगा और इसे लेकर WWE को काफी तैयारी करने की ज़रूरत है। ये रहे इसके लिए कुछ विकल्प।
#9 वोकन मैट हार्डी - स्मैकडाउन लाइव
कुछ समय पहले ही मैट हार्डी ने अपना 'वोकन' गिमिक अपनाया और ये कहना पड़ेगा कि इसे करने में WWE ने काफी समय लगा दिया। TNA के दिनों में ब्रोकन मैट हार्डी गिमिक काफी लोकप्रिय था।
काफी संगर्ष के बाद WWE को ये किरदार निभाने का मौका मिला और वो WWE में वोकन की भूमिका में आए हैं। लेकिन अब तक ब्रे वायट के खिलाफ चल रही फिउड फीकी रही है। इसलिए वोकन मैट हार्डी को अपने गिमिक को स्मैकडाउन लाइव लेकर जाना चाहिए।