#5 ब्रे वायट - स्मैकडाउन लाइव
पिछला एलिमिनेशन चैम्बर जीतकर WWE चैंपियन बने ब्रे वायट साल के अंत तक फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के हाथों हार खाते दिखाई दिए। ऐसा लग रहा है कि ब्रे वायट किसी गड्ढे के अंदर धंसे जा रहे हैं। इस तरह की बुकिंग से अच्छा है कि वो स्मैकडाउन लाइव रोस्टर में लौट जाएं।
पिछले साल ब्रे वायट की हार प्रतिशत 87.5% रही और वो केवल 2 मैच जीतने में सफल रहे। ब्रे वायट जैसे स्टार के लिए इस तरह की बुकिंग निराशाजनक है।
Edited by Staff Editor