इसका इंतज़ार हम सालों से कर रहे हैं और इसके लिए सर्वाइवर सीरीज सबसे अच्छा मौका है क्योंकि अंडरटेकर से पहले ही स्मैकडाउन को चेतावनी दे दी है। सीना अभी दूर हैं, लेकिन अगर WWE अंडरटेकर बनाम सीना के फिउड की तैयारी कर रही है तो सर्वाइवर सीरीज पर सीना वापसी करते हुए टीम स्मैकडाउन को हरवा सकते हैं। सीना के दखल के बाद वे अंडरटेकर को बुला सकते हैं, जिससे दोनों के बीच फिउड शुरू हो जाये। दोनों लेजेंड्स के बीच मैच करवा के फिउड की शुरुआत करने से यही अच्छा विकल्प है।
Edited by Staff Editor