1 - शेन मैकमैन आकर गोल्डबर्ग की मदद करते हैं
समरस्लैम में ब्रॉक लेसनर ने रैंडी ओरटन पर घातक तरीके से हमला किया था और उस मैच के बाद उन्होंने शेन मैकमैन पर भी हमला किया था। शेन आये थे रैंडी के बचाव के लिए जो कि उनके स्मैक डाउन लाइव के सुपरस्टार हैं लेकिन ब्रॉक ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। इस बात के होने के बाद यह अफवाहें भी उड़ रही थी कि शेन मैकमैन और ब्रॉक लेसनर के बीच मैच हो सकता है। अफवाहों के हिसाब से यह मैच रॉयल रम्बल में हो सकता है और अगर यह बात सही है तो सर्वाइवर सीरीज़ सबसे अच्छा मौका साबित हो सकता है। शेन आएंगे और ब्रॉक के मैच में इंटरफेयर करेंगे और इस बात से गोल्डबर्ग को जीत भी मिल जाएगी। अच्छी बात यह है कि गोल्डबर्ग जीत भी जाएंगे, ब्रॉक की विशालता कायम रहेगी और तो और शेन और ब्रॉक के मैच के लिए बीज भी बो दिए जाएंगे।
Edited by Staff Editor