3 गोल्डबर्ग के लिए नया फैक्शन
फिलहाल रॉ की रेटिंग्स काफी कम चल रही है मगर जब गोल्डबर्ग रॉ के एपिसोड में दिखे थे तब रेटिंग्स काफी ऊपर गयी थी इसका मतलब यह है कि जब TV में कोई पुराने समय के चर्चित कलाकार को देखेगा तो जरूर दर्शकों की संख्या बढ़ेगी। और इस बात पर गोल्डबर्ग का ही ख़याल आता है । अब गोल्डबर्ग हर हफ्ते मैच तो नहीं लड़ सकते मगर WWE गोल्डबर्ग को एक फैक्शन का लीडर बना सकता है । और उनकी टीम में कई रैसलर आ सकते हैं आज WWE में काफी टैलेंटेड रैसलर मौजूद हैं । अगर WWE चाहे तो NXT से भी कुछ फाइटर्स को ला सकता है। बस इन सभी को आने दो और सर्वाइवर सीरीज़ में गोल्डबर्ग की मदद करने दो । यह एक अच्छा उपाय हो सकता है।
Edited by Staff Editor