4 पॉल हेमन पलटी मार लेते हैं
ब्रॉक लेसनर की ताकत का अहम हिस्सा है पॉल हेमन। हेमन एक बड़ा कारन है कि आज WWE में ब्रॉक ऊंचाइयों पर है । पर इसका मतलब यह नहीं है कि इन्हे हमेशा साथ ही रहना चाहिए। देखा जाए तो हेयमन ने पहले भी ब्रॉक के खिलाफ पलटी खायी थी । और जैसा कि WWE को आज एक नए सुपरस्टार की जरुरत है । एक नया पॉल हेमन गाए का बनना फायदेमंद साबित हो सकता है । हेमन मैच के बीचों बीच पलटी खाते हैं और सबको मिलवाते हैं नए पॉल हेयमन गाए से। ऐसा होने से खलबली मच जाएगी। गोल्डबर्ग को भी इससे मदद मिलजाएगी क्योंकि ब्रॉक का ध्यान भटकेगा । और तो और ब्रॉक को एक नयी स्टोरीलाइन भी मिलजाएगी। जहा तक कि नए पॉल हेयमन गाए की बात है तो आपका क्या ख़याल है? शिंसके नाकामुरा , है कोई ?
Edited by Staff Editor