5 लेसनर की हुकूमत जारी रहती है
यह अंत कई लोगो के हिसाब से मुमकिन होगा। ऐसा अंत गोल्डबर्ग के प्रशंसकों को नाराज करदेगा लेकिन आने वाले समय के लिए ब्रॉक लेसनर को एक मजबूत हील करैक्टर के तौर पर स्थगित करदेगा। एक चीज जो गोल्डबर्ग में हमने उनकी वापसी पर देखी है वो है उनका जज्बा। वे एक और मैच WWE में लड़ना चाहते हैं । वे अपने बीवी और बच्चे के सामने परफॉर्म करना चाहते हैं। यह एक बेबी फेस के तौर पर अच्छा कदम है और इसीलिए शायद दर्शक भी उन्हें खूब चीयर कर रहे हैं। अगर लेसनर गोल्डबर्ग को उनके परिवार के सामने हरा देते हैं तो इससे ब्रॉक लेसनर को एक शानदार हील बनने का मौका मिलेगा जिसने गोल्डबर्ग के सपने को चूर करदिया जिसमे गोल्डबर्ग अपने बच्चे के सामने उनका रोल मॉडल बनना चाहते थे।
Edited by Staff Editor