हाल ही के सालों के मुकाबले में सर्वाइवर सीरीज 2016 PPV की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है। इसके मैच कार्ड बहुत बढ़िया है, जहां पर हमें 3 सर्वाइवर सीरीज स्टाइल मैच में पुरुषों, महिलाओं और टैग टीम के बीच मुकाबला देखने मिलेगा। वहीँ 13 सालों बाद रिंग में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग की वापस भिड़ंत होगी।
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के पुरुषों ने रॉ पर हमला किया था और उसके अगले दिन रॉ की महिलाओं ने स्मैकडाउन पर हमला किया। इस मुकाबले को अब तीन दिन रह गए हैं और दोनों ब्रैंड्स में तनाव बढ़ रहा है।
हम जानते है कि टीम स्मैकडाउन के आखरी सदस्य शेन मैकमैहन होंगे और वे अपनी टीम को आगे लेकर जाएंगे। यहाँ पर जेम्स एल्सवर्थ भी हैं जिनको ब्रौन स्ट्रोमन में अपने पहले स्क्वाश मैच में पीट कर लोकप्रिय किया था। सर्वाइवर सीरीज पर जीत किस टीम की होगी? इसका अनुमान लगाना मुश्किल है।
सर्वाइवर सीरीज को लेकर काफी अफवाहें चल रही हैं, इसलिए ज्यादा समय न गंवाते हुए हम रविवार को होनेवाले पे-पर-व्यू की अफवाहों पर बात करते हैं।
Published 19 Nov 2016, 14:28 IST