समरस्लैम पर ब्रॉक लैसनर ने शेन मैकमैहन को F5 दिया था, जब मैकमैहन पहले से खून में लथ-पथ रैंडी ऑर्टन को ब्रॉक के हाथों बचाने गये थे। सजा के रूप ।से स्टेफ़नी मैकमैहन ने लैसनर पर छोटा सा जुर्माना लगाया। इसलिए अफवाहें ये है कि गोल्डबर्ग के खिलाफ लैसनर के मैच में शेन मैकमैहन की भी अहम भूमिका निभाएंगे। गोल्डबर्ग पहले जैसे नहीं रहे और ना ही उनमे पहले जैसी रैसलिंग काबिलियत है और उनकी उम्र भी 49 हो चुकी है। ऐसे में रविवार को गोल्डबर्ग को जीतने में उनकी मदद शेन मैकमैहन कर सकते हैं। अफवाहें है कि उस मैच में शेन मैकमैहन दखल दे कर गोल्डबर्ग को जीतवा सकते हैं। क्या इसके बाद लैसनर और शेन मैकमैहन के बीच फिउड होगा? ऐसा नहीं होना चाहिए।
Edited by Staff Editor