साल 1996 के सर्वाइवर सीरीज पर द रॉक ने रॉकी मैविया के नाम से WWE में डेब्यू किया था। रॉक के करियर के 20 साल पूरे होने की ख़ुशी में WWE पुरे हफ्ते रॉक के वीडियो पोस्ट किए जा रही है। हालांकि उन्होंने कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया कि द रॉक इस साल के सर्वाइवर सीरीज पर नज़र आएंगे, लेकिन WWE से हमे ऐसा होने के संकेत मिल रहे हैं। टोरंटो के WWE यूनिवर्स के साथ अपने 20 साल के करियर का जश्न मनाने 'द पीपल्स चैंपियन' WWE में आ सकते हैं। 3: इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के ब्रैंड बदल सकते हैं सर्वाइवर सीरीज के पहले एक बड़ी अफवाह ये है कि इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रॉ में जाएगा और क्रूज़रवेट चैंपियनशिप स्मैकडाउन लाइव में। स्मैकडाउन के 900 वें एपिसोड में द मिज़ ने डॉल्फ ज़िगलर को मात दे दी थी और अब वे IC चैंपियन हैं। इसलिए रविवार को मिज़ का सामना सेमी जेन से होगा। बैकस्टेज खबर ये है कि मिज़ ने ज़िगलर को इसलिए हराया ताकि सेमी जेन हील को हरा सकें। नहीं तो ये मुकाबला फेस बनाम फेस हो जाता। रविवार को क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए रॉ के ब्रायन केंड्रिक का सामना वापसी कर रहे कैलिस्टो से होगा। ऐसा लग रहा है कि अगर रविवार को कैलिस्टो की जीत होती है तो पूरा क्रूज़रवेट डिवीज़न स्मैकडाउन में चला जाएगा। लेकिन क्या रविवार को कैलिस्टो की जीत होगी? दोनों खितबों के बदले जाने की संभावना है, लेकिन ये संभावना बहुत कम है। 2: लैसनर के खिलाफ मैच के बाद गोल्डबर्ग को भव्य विदाई दी जाएगी ऊपर हमने जिक्र किया है कि शेन मैकमैहन समरस्लैम पर लैसनर द्वारा मिले F5 का बदला लेने सर्वाइवर सीरीज के गोल्डबर्ग बनाम लैसनर के मैच में दखल दे सकते हैं। लेकिन ये तभी मुमकिन है जब गोल्डबर्ग को जीतवाने की योजना हो, जिसके आसार कम है। अंदर की खबर है कि यहाँ पर ब्रॉक गोल्डबर्ग से अपने सालों पहले की हार का बदला लेंगे और ये WWE में गोल्डबर्ग का आखरी मुकाबला होगा। मैच के बाद WWE गोल्डबर्ग की विदाई का बड़ा जश्न मनाने वाली है। उन्हें WWE के हॉल ऑफ़ फेम 2017 में भी शामिल किया जा सकता है। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। 1: रैंडी ऑर्टन या एजे स्टाइल्स के कारण टीम स्मैकडाउन का द अंडरटेकर से फिउड हो सकता है सर्वाइवर सीरीज के पहले खबर मिल रही है कि आगे शायद रैंडी ऑर्टन या फिर एजे स्टाइल्स का द अंडरटेकर से फिउड हो सकता है। टेकर स्मैकडाउन लाइव के 900 वें एपिसोड पर दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि वे जल्दी रिंग में उतरेंगे। उन्होंने टीम स्मैकडाउन को सर्वाइवर सीरीज पर जीत कर आने के लिए कहा है, नहीं तो उन्हें टेकर के ग़ुस्से का सामने करना पड़ेगा। अफवाहें हैं कि ऑर्टन या फिर स्टाइल्स के कारण टीम स्मैकडाउन की टीम रॉ के हाथों हार होगी और इस वजह से रॉयल रम्बल 2017 के लिए उसका फिउड अंडरटेकर से होगा।