क्या कमाल की रात थी वो, क्या कमाल का मैच था। सर्वाइवर सीरीज़ 2016 एक कमाल का शो था और इसने दर्शकों को गोल्डबर्ग-लैसनर के मैच तक अपने साथ जोड़े रखा। WWE के शो के उल्ट यहाँ पर ज्यादा अहमियत रैसलिंग पर दी गयी थी और ये कारगर रही। WWE की बुकिंग बेहतरीन रही और दर्शक भी पुरे समय उत्साहित दिखे। इस शो के पहले हमने संभावित नतीजे और एलिमिनेशन मैच में रैसलर्स के आने के आर्डर पर विचार किया होगा। लेकिन WWE सभी के सोच से एक कदम आगे रही। चाहे बात बैरन कॉर्बिन के दखल देने से लेकर गोल्डबर्ग के हाथों ब्रॉक लैसनर "द बीस्ट" के तबाही तक किसी भी बात ही हमने कल्पना भी नहीं की थी। रॉयल रम्बल का सीजन भी नज़दीक आ रहा है, ऐसे में आज के नतीजे रॉड टू रैसलमेनिया को ध्यान में रखकर निर्धारित किये गए होंगे। हम भी यहाँ पर सर्वाइवर सीरीज 2016 के विजेता और हारनेवालों पर चर्चा करते हैं। हारने वाले 4: क्रूज़रवेट डिवीज़न सच कहूं तो ब्रायन केंड्रिक और कैलिस्टो के बीच का मुकाबला कमाल का था। लेकिन अंत में बैरन कॉर्बिन ने बिना मतलब दखल देकर पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया एयर इस वजह से डिसक्वालिफिकेशन से कैलिस्टो की हार हुई। क्रूज़रवेट डिवीज़न रॉ के स्तर का नहीं रह पाई है और उसके पहले चैंपियन टीजे पर्किन्स ने सभी को निराश किया है। WWE क्रूज़रवेट क्लासिक में पर्किन्स कमाल के थे, लेकिन मुख्य रॉस्टर में उनका प्रदर्शन इस स्तर का नहीं रहा है। केंड्रिक ने पिछले महीने पर्किन्स को हराकर WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीती थी। उनका हील रूप काफी अच्छा रहा है, लेकिन अहम पे-पर-व्यू को बिना मतलब के DQ से ख़त्म करने से उन्हें नुकसान हुआ है। केंड्रिक और क्रूज़रवेट डिवीज़न दोनों कमज़ोर दिखाई दे रहे हैं। 3. साशा बैंक्स साशा बैंक्स ने 5 ऑन 5 मैच में अच्छा काम किया लेकिन जल्दी बाहर होने के कारण उनका नाम लिस्ट के इस हिस्से में हैं। साशा बैंक्स पिछले पे-पर-व्यू हैल इन ए शैल पर शार्लेट के खिलाफ खिलाफ उतरी थी और यहाँ पर पर वे बाहर होनेवाली चौथी महिला थी। वे नताल्या पर बैकस्टाब्बेर की कोशिश कर रही थी लेकिन एलैक्सा ब्लिस की मदद से नताल्या इससे छूटने में कामयाब हुई और साशा बैंक्स को एलिमिनेट कर दिया। इस एलिमिनेशन से दोनों साशा बैंक्स और दर्शक चौंक उठे। 2: द न्यू डे द न्यू डे भले ही WWE पर सबसे ज्यादा लम्बे तक टैग टीम चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड बना रही हो, लेकिन वे टोरंटो की रात भुलना चाहेंगे। उन्हें दर्शकों से प्रतिक्रिया तो मिली ही नहीं और साथ में वे मैच में भी कुछ नहीं कर पाएं। कोफ़ी ने फैन्डैंगो को बाहर किया था लेकिन उसके एक मिनट बाद उन्हें सुपरकिक मिली जिसकी वजह से न्यू डे बाहर हो गयी। क्या बिग ई ने कुछ किया? उनके पास तो मौका ही नहीं था। 1: ब्रॉक लैसनर न्यू डे खुशनसीब हैं उनका ख़राब प्रदर्शन यहाँ पर किसी को याद नहीं रहेगा। ब्रॉक लैसनर बनाम गोल्डबर्ग के मैच से उम्मीद थी की या एक दशक बाद हो रहे मुकाबले में रोमांच डालेगी, लेकिन इसके उल्ट ब्रॉक लैसनर अपने से 10 साल से ज्यादा उम्र के रैसलर के सामने 2 मिनट भी नहीं टिक सकें। गोल्डबर्ग ने मैच के शुरू से ही इसमें अपनी पकड़ बना ली। उन्होंने पहले एक स्पीयर दिया और फिर दूसरा। जब गोल्डबर्ग ने लैसनर को उठाकर जैकहैमर देने लगे तब पॉल हेमैन का चेहरा पूरी कहानी बयान कर रहा था। पूर्व WWE, NJPW और UFC चैंपियन के लिए ये बुरी रात थी। इसे शायद वे ना भूल सकें विजेता 4: ब्रे वायट सालों से ब्रे वायट ख़राब बुकिंग के शिकार होते आएं हैं। बड़े मैचेस हारने से लेकर दिग्गज जैसे केन और अंडरटेकर के हाथों हारने के कारण वे आज उस स्तर के स्टार नहीं है, जैसा हो सकते थे। हालांकि वायट और उनके फॉलोवर रैंडी ऑर्टन की सर्वाइवर सीरीज की रात शानदार बुकिंग हुई। 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में वायट और ऑर्टन रिंग में बिना हारे खड़े रहे और अपनी टीम स्मैकडाउन लाइव को जीत दिलाई। वायट ने रॉ के आखरी रैसलर रोमन रेन्स को सिस्टर अबीगैल से एलिमिनेट कर दिया। वायट और उनकी फैमिली कभी इतनी मजबूत नहीं दिखी और उम्मीद है ऑर्टन के साथ वे कुछ समय तक ऐसे ही बने रहेंगे। 3: ब्रौन स्ट्रोमन ड्राफ्ट के बाद जब ब्रौन ने रॉ पर स्क्वाश मैच शुरू किये तब दर्शकों ने उनपर आरोप लगाए की ऐसा वे अपनी खराब रैसलिंग काबिलियत छुपाने के लिए कर रहे हैं। लेकिन कल रात के शो के बाद दर्शकों को मानना होगा की स्ट्रोमन को दिया गया पुश काम में आया। स्ट्रोमन स्मैकडाउन के लिए केवल खतरा ही नहीं बल्कि टीम रॉ के ब्रह्मास्त्र भी साबित हुई। स्ट्रोमन का मैच कमाल का हुआ उन्होंने टीम स्मैकडाउन के कई सदस्यों को बाहर किया और ऐसा लगा की उन्हें कोई रोक नहीं सकता। उनका एलिमिनेशन तब हुआ जब रैंडी ऑर्टन ने उन्हें RKO दिया और शेन मैकमैहन ने उन्हें अनाउंस टेबल पर एल्बो ड्राप दिया। वैसे स्ट्रोमन 10 काउंट को मात दे सकते थे अगर रिंग के नीचे से जेम्स एल्सवर्थ उनका पैर न पकड़ते तो। 2: द मिज़ रैसलमेनिया के बाद जबसे मायर्स ने रॉ पर मिज़ का साथ देना शुरू किया है, तबसे मिज़ के खेल में काफी सुधार आया है। WWE के बोनी और क्लयद भी स्मैकडाउन के टॉप पर पहुंच गए हैं एयर मायर्स ने कई मौकों पर अपने पति को इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बचाए रखने में मदद की है। जिसमे स्मैकडाउन का 900 वां एपिसोड भी है जहाँ पर मिज़ ने डॉल्फ ज़िगलर को मात दी। सर्वाइवर सीरीज पर किसी को उम्मीद नहीं थी की मिज़ अपना केHकिताब बचा लेंगे। सभी को उम्मीद ये थी की मिज़ ने ख़िताब वापस इसलिए जीता है ताकि ज़ेन सर्वाइवर सीरीज पर हील को हराकर ख़िताब जीत लें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मायर्स के दखल के कारण मिज़ ने सेमी जेन को हरा दिया। अगर मिज़ इसी स्तर से बढ़ते गये तो क्या वे एक दिन स्मैकडाउन के टॉप स्टार बन सकते हैं? 1: गोल्डबर्ग इसमें तो कोई शक नही की सर्वाइवर सीरीज की रात सबसे बड़े विजेता गोल्डबर्ग थे। गोल्डबर्ग ने बीस्ट, ब्रॉक लैसनर को दो मिनट के भीतर दो स्पीयर और एक जैकहैमर की मदद से मात दे दी। WWE पर गोल्डबर्ग की वापसी एक परी कहानी रही है और इस मैच के बाद हम कह सकते हैं कि उनकी बुकिंग रम्बल मैच के लिए भी की जा सकती है।